Bareillylive : विश्व हिंदू परिषद के स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने पर हिन्दू एकत्रीकरण कार्यक्रम के रूप में षष्ठी पूर्ति वर्ष समापन का आयोजन जगतपुर पुलिस चौकी के पास जागेश्वर नाथ मंदिर में किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण करके एवं दीप जलाकर किया। इस अवसर पर सह-प्रान्त मंत्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि वर्तमान समय में हिन्दू समाज के सम्मुख लव जिहाद, लैंड जिहाद, जनसंख्या जिहाद जैसी गंभीर समस्याएं है। किसी भी हिन्दू कॉलोनी में एक मकान खरीदकर, फिर कालांतर में उस पूरी कॉलोनी में अपने लोगों को बसाकर उसका वातावरण खराब करने का कार्य इस समय किया जा रहा है, अभी बरेली के पंजाबपुरा की एक घटना किसी ने बताई थी, जहां इसी प्रकार का कार्य किया जा रहा है। हिन्दू समाज को बहुत जागरूक और सावधान रहने की आवश्यकता है, अतः कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दें तो तुरन्त उस पर ध्यान दें। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को सूचना दें। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री देवेंन्द्र सिंह सोम ने कहा कि हिन्दू समाज सहिष्णु है, सबको आत्मसात करके चलना वाला समाज है, हिन्दू अकारण किसी भी प्राणी को परेशान नही करता, शायद इसीलिए कुछ लोग हिंदुओं को कमजोर समझने लगे हैं, लेकिन उन्हें ये स्मरण रखना चाहिए कि हिन्दू समाज ने एक से बढ़कर एक वीर दिए है, अभी भी वीरों की इस देश में कमीं नही है, आवश्यकता पड़ने पर देश और समाज की रक्षा के लिए हर घर से नौजवान निकलेंगे।

कार्यक्रम में प्रखण्ड अध्यक्ष यज्ञदत्त मिश्रा, जितेंद्र सोनू, आशु अग्रवाल, दिव्य चतुर्वेदी, संजय शुक्ला, नीरू भारद्वाज, चंद्रप्रभा, त्रिभुवन सिंह, कमलेश वर्मा, विशाल चित्रांश, मोहित पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!