देवी-देवताओं के अपमान से लोगों में उबाल, जावेद हबीब सैलून को बंद कराने पहुंचे कोतवाली

बरेली। जावेद हबीब सैलून द्वारा हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इससे हिन्दू समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही हैं। जावेद हबीब द्वारा अपने प्रचार के लिए जारी किये गये विज्ञापन में हिन्दू देवी-देवताओं को उसके सैलून में बैठा दिखाया जाने पर लोगों में आक्रोश है।

सोमवार को अपने शहर के अनेक व्यापारी जावेद हबीब सैलून को बंद कराने की मांग को लेकर कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने बरेली में चल रहे जावेद हबीब के सभी सैलून को बंद करने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि जावेद हबीब द्वारा देवी देवताओं के अपमान की शिकायत उन्होंने कोतवाली पुलिस से की है।

प्रेमनगर में बजरिया पूरनमल के रहने वाले व्यापारी नेता नीरु भारद्वाज ने बताया कि 10 सितंबर की सुबह वह कचहरी के पास अपने मित्र की दुकान पर बैठे थे। तभी उन्होंने अपना व्हाटसअप ऑन किया। एक आपत्तिजनक पोस्ट उनके मोबाइल पर आई। इसमें एक ब्रांड हेयर सैलून जावेद हबीब ने कोलकाता में अपने सैलून का प्रचार करने के लिए एक अंग्रेजी अखबार में विज्ञापन दिया था। इसमें उन्होंने हिंदू देवी, देवताओं के आपत्तिजनक फोटो सैलून में बैठे हुए दिखाया था। उसमें लिखा है कि उसके सैलून में केस सज्जा के लिए भगवान भी आते हैं और बैठते हैं। आफर सितंबर से अक्टॅूबर तक है।

उन्होंने कहा कि इस पोस्ट को पढ़कर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। अपने इष्ट देवी देवताओं के साथ हुए अपमान और आपत्तिजनक व्यवहार से वह अत्यंत आहत हैं। जावेद हबीब हेयर सैलून के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। व्यापारियों ने बरेली में चल रहे जावेद हबीब की सभी सैलून को बंद कराने की मांग की है।

आपको बता दें कि जावेद हबीब द्वारा दिये गये इस विज्ञापन के चित्र वाला ये संदेश बीते दो दिनों से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसे लेकर लोग तीखी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे हैं। आज विरोध स्वरूप कोतवाली पहुंचकर सैलून बंद कराने वालों में नीरु भारद्वाज, पवन अरोरा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago