देवी-देवताओं के अपमान से लोगों में उबाल, जावेद हबीब सैलून को बंद कराने पहुंचे कोतवाली

बरेली। जावेद हबीब सैलून द्वारा हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इससे हिन्दू समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही हैं। जावेद हबीब द्वारा अपने प्रचार के लिए जारी किये गये विज्ञापन में हिन्दू देवी-देवताओं को उसके सैलून में बैठा दिखाया जाने पर लोगों में आक्रोश है।

सोमवार को अपने शहर के अनेक व्यापारी जावेद हबीब सैलून को बंद कराने की मांग को लेकर कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने बरेली में चल रहे जावेद हबीब के सभी सैलून को बंद करने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि जावेद हबीब द्वारा देवी देवताओं के अपमान की शिकायत उन्होंने कोतवाली पुलिस से की है।

प्रेमनगर में बजरिया पूरनमल के रहने वाले व्यापारी नेता नीरु भारद्वाज ने बताया कि 10 सितंबर की सुबह वह कचहरी के पास अपने मित्र की दुकान पर बैठे थे। तभी उन्होंने अपना व्हाटसअप ऑन किया। एक आपत्तिजनक पोस्ट उनके मोबाइल पर आई। इसमें एक ब्रांड हेयर सैलून जावेद हबीब ने कोलकाता में अपने सैलून का प्रचार करने के लिए एक अंग्रेजी अखबार में विज्ञापन दिया था। इसमें उन्होंने हिंदू देवी, देवताओं के आपत्तिजनक फोटो सैलून में बैठे हुए दिखाया था। उसमें लिखा है कि उसके सैलून में केस सज्जा के लिए भगवान भी आते हैं और बैठते हैं। आफर सितंबर से अक्टॅूबर तक है।

उन्होंने कहा कि इस पोस्ट को पढ़कर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। अपने इष्ट देवी देवताओं के साथ हुए अपमान और आपत्तिजनक व्यवहार से वह अत्यंत आहत हैं। जावेद हबीब हेयर सैलून के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। व्यापारियों ने बरेली में चल रहे जावेद हबीब की सभी सैलून को बंद कराने की मांग की है।

आपको बता दें कि जावेद हबीब द्वारा दिये गये इस विज्ञापन के चित्र वाला ये संदेश बीते दो दिनों से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसे लेकर लोग तीखी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे हैं। आज विरोध स्वरूप कोतवाली पहुंचकर सैलून बंद कराने वालों में नीरु भारद्वाज, पवन अरोरा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

 

bareillylive

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

3 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

3 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

4 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

6 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

6 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

7 days ago