बरेली कॉलेज ग्राउंड, #हिन्दू, #बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार, आक्रोश प्रदर्शन, Hindus roared at Bareilly College Ground, protest against atrocities on Hindus in Bangladesh,

बरेली @BareillyLive. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और स्वामी चिन्मय दास की गिरफ्तारी के विरोध में बरेली कॉलेज मैदान में हजारों की संख्या में सनातन हिन्दू समाज के लोग एकत्र हुए। यहां विशाल धरना एवं आक्रोश प्रदर्शन’ करते हुए बांग्लादेश से राजनीतिक और व्यापारिक संबंध खत्म करने की मांग की गयी।

बुधवार को बरेली कॉलेज के ग्राउंड में विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं समेत अनेक संगठन एक बैनर तले एकजुट हुए। यहां मंच से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और स्वामी चिन्मय दास की गिरफ्तारी का जोरदार विरोध किया गया।

इस आक्रोश प्रदर्शन में कई साधु संत एवं महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंची। यहां ’विशाल धरना एवं आक्रोश प्रदर्शन’ के मंच से केन्द्र सरकार से बाग्लादेश से राजनीतिक और व्यापारिक संबंध खत्म करने की मांग की गयी। इसके अलावा साथ ही गिरफ्तार किये गये स्वामी चिन्मय दास की रिहा करवाने की मांग की।

प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि विदेशी ताकतें हिंन्दूओं एवं सनातन धर्म को कमजोर और समाप्त कर ने में जुटी हैं। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार खत्म होना चाहिए। बांग्लादेश की अत्याचारी सरकार से हिंदुओं को सुरक्षित रखना होगा। लिहाजा भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र संघ में मजबूती से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपनी बात रखे।

प्रदर्शन में शामिल हुए ये संगठन
इस दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, राष्ट्रजागरण व्यापार मंडल, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, आक्रोश सभा के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल समिति, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, हम कायस्थ, कसौधन सभा, क्षत्रिय सभाए व्यापारी सुरक्षा फोरम, बरेली मोबाइल डीलर एसोसिएशन, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, रस्तोगी सभा, बरेली महानगर ज्वेलर्स बुलियन एसोसिएशन, वाल्मीकि सद्भावना मेला कमेटी, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा आदि संगठन पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!