बरेली। नये विक्रम सम्वत 2075 यानि हिन्दू नव वर्ष का स्वागत विभिन्न संगठनों ने विभिन्न तरीकों से किया। कहीं सूर्य देवता को अर्घ्य देकर तो कहीं हवन-पूजन तो कहीं कार्यक्रमों का आयोजन कर सनातन पत्रिकाओं का विमोचन किया गया। सनातन हिन्दू धर्म के अनुयायियों ने मंदिरों और घरों में पूजा अर्चना के साथ नये साल का शुभारम्भ और स्वागत किया।
रविवार को सूर्य की पहली किरण धरती पर पड़ने से पूर्व ही नूतन वर्ष के अभिनन्दन के कार्यक्रम शुरू हो गये। संस्कार भारती की ओर से अनेक दंपतियों ने रामगंगा तट पर जाकर नव संवत्सर का स्वागत सूर्य को अर्घ्य देकर किया। यहां श्रद्धालुओं ने गंगा मइया की आरती उतारी। भजन प्रस्तुत करके वातावरण को मंगलमय बनाया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह सुरेश जी रहे। उन्होंने हिन्दू नव वर्ष के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. रंजन विशद, डॉ. गौरी शंकर शर्मा, विवके मिश्रा, आलोक कुमार, आलोक प्रकाश, सारिका सक्सेना, शैलेन्द्र विक्रम, संजय शुक्ला, सचिन भारतीय समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
संस्कृति प्रकोष्ठ धर्म जागरण की ओर से नव संवत्सर के मौके पर पत्रिका विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग की प्रो. कमला पांडेय की पुस्तक तुलसी मठ : ऐतिहासिक परंपरा एवं संत के साथ हिंदू नववर्ष का विमोचन महंत कमल नयन दास, आरएसएस विभाग कार्यवाह सुरेश व विभाग प्रमुख राकेश द्वारा किया गया।
इस दौरान प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ. योगेश शर्मा व डॉ. नारायण दास शर्मा और आरएसएस के विभाग कार्यवाह सुरेश जी ने बताया, इस समय प्रकृति नए वस्त्र धारण कर लेती है। फसल कटती है और मौसम बदल जाता है। इस अवसर पर इंद्र प्रकाश अग्निहोत्री, नेम चंद मौर्य, लेखराज शर्मा, विष्णु देव पाठक, धीरेंद्र शर्मा, पं. प्रखर मिश्र, हरीश, शिवम शुक्ला आदि मौजूद रहे।
व्रतोत्सव तिथि पत्रिका का विमोचन
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की ओर से गांधीपुरम में हिंदू नववर्ष व महर्षि गौतम जयंती मनाई गई। यहां वृंदावन से पधारे प्रभुदास प्रवीण महाराज ने कहा, सनातन धर्म दुनिया का सबसे पुराना धर्म है। जिसका आधार हमारे वेद पुराणों में मिलता है। यह वेद पुराण ईश्वर की वाणी से उत्पन्न हैं। इसलिए युवाओं को इनका अनुसरण करना चाहिए।
कार्यक्रम में महापौर डॉ. उमेश गौतम, पं. हरिओम गौतम, डॉ. विमल भारद्वाज, अजय मिश्र, डॉ. राघवेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं, जिला ब्राह्मण सभा की ओर से व्रतोत्सव तिथि पत्रिका का विमोचन किया गया। इस मौके पर रोशन लाल शर्मा, श्रीराम शंखधार, ई. सुधीर शर्मा आदि मौजूद रहे।