आंवला (बरेली)। हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र सिंह भंगौर ने कहा कि एक सुनियोजित योजना के तहत नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध दूसरे समुदाय द्वारा किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना, राम मंदिर निर्माण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय, तीन तलाक कानून, पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक सहित तमाम ऐसे मुद्दे हैं जिनको लेकर सीएए के बहाने अब दूसरा समुदाय विरोध कर रहा है। विरोधी दलों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को भारत को अतिशीघ्र हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए।
सुरेंद्र सिंह भंगौर सरगम रिजार्ट में आयोजित हिंदू सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में जल्द से जल्द एनआरसी को लागू किया जाए ताकि घुसपैठियों को देश के बाहर खदेड़ा जा सके। उन्होनें कहा कि पिछले 70 सालों में तुष्टीकरण की राजनीति ने देश का बेडा गर्क कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण लागू हो और बहुसंख्यक समुदाय द्वारा दी जा रही टैक्स की रकम से अल्पसंख्यकों को सब्सिडी दिया जाना बंद किया जाए।
भंगौर ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे लव जेहाद द्वारा समाज को नुकसान पहुंचाने वालों से सख्ती से निपटें। उन्होंने कहा कि आज देश में “आर्थिक जेहाद” के द्वारा भी हमारे समाज को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जो आने वाले समय में काफी गंभीर हो जाएगा।
हिंदू जागरण मंच के नेता ने कहा कि आज देश में हमारे विचारों वाली सरकार बनी है। हिंदू समज ऐसी विचारधारा वाली सरकार को और मजबूत बनाए। हिंदू समाज संगठित हो और जातिवाद को तोडकर समाज में समरसता लाए। साथ ही बढ़ते धर्मांतरण के खिलाफ भी सजग रहे। हमारा कर्तव्य है कि राष्ट्रवादी विचारधारा पर चलते हुए नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हाथों को मजबूत करें।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, जिला प्रभारी जोगपाल व प्रवीन भारद्वाज, अरुण कुमार फौजी सुनील गुप्ता, रामवीर प्रजापति आदि ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच युवावाहिनी के आशीष हिंदू, अभय सक्सेना, अमन गुप्ता, सूरज सिंह, नवदीप माहेश्वरी, ऋषभ माहेश्वरी, वीरांगना वाहिनी की उषा सतीजा, यशवंत सिंह, पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, सूरजपाल मौर्य, वीर सिंह पाल, श्रीपाल लोधी, हिमांशु प्रताप सिंह भी शामिल हुए। जयदीप पाराशरी, दुर्गेश सक्सेना, अवनेश शंखधार, राकेश सिंह, राजेश सिंह, सुनील सौभरि, पियूष कठेरिया आदि ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में खिचड़ी सहभोज भी हुआ।