Bareillylive.बरेली। क्रिएथिक्स स्कूल में शनिवार को होली महोत्सव का आयोजन किया गया। यहां दिल्ली से आयी रत्नाकर आर्ट की टोली ने जमकर होली का धमाल किया। बाल कृष्ण लीलाएं हों या राधा-कृष्ण का महारास या हरियाणवी होली के नृत्य, सभी कलाकारों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, आयोजक शिवकुमार अग्रवाल आदि ने संयुक्त रूप से राधा-कृष्ण के स्वरूप का पूजन कर किया। इसके बाद गणेश वंदना से शुरू हुए होली के गीत और नृत्य। कलाकारों ने मंच पर बृज की होली को साकार कर दिया। सबसे पहले बाल कृष्ण के रूप में बालक सार्थ माहेश्वरी की अठखेलियां मां यशोदा और नन्द बाबा के आंगन में प्रस्तुत की गयीं। बालक की चंचलता ने लोगों को मोहित कर दिया। इसके बाद राधा संग कृष्ण की होली, फिर एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियों से लोग बंधे रहे।

आयोजन में एक अन्य आकर्षण अनेक देशों में प्रदर्शन कर चुकी बबली का नृत्य रहा। उन्होंने नंगी तलवारों पर, कांच के टुकड़ों पर और सिर पर एक के ऊपर एक अनेक मठकियां रखकर हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद महारास का आयोजन किया गया। फिर भक्तों के संग फूलों की होली खेली गयी। यहां राधा-कृष्ण और ग्वालों व सखियों के स्वरूपों ने भक्तों के बीच जाकर उनकों साथ थिरकने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन राकेश रत्नाकर ने किया। आयोजक शिवकुमार अग्रवाल ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया।

इस अवसर पर संजय अग्रवाल, डॉ. मोहित अग्रवाल, गिरधर गोपाल खण्डेलवाल, विनय खण्डेलवाल, संजीव अग्रवाल, विशाल वार्ष्णेय, डी.के. जैन, उमेश गर्ग, अमजद सलीम, रामगोपाल मिश्रा, गुलशन आनन्द, विशाल गुप्ता, डॉ. सचिन अग्रवाल, डॉ. रुचिन अग्रवाल आदि समेत बड़ी संख्या में शहर की गणमान्य विभूतियां मौजूद रहीं।

By vandna

error: Content is protected !!