सबरंग स्टूडियो में बिखरे होली के रंग

स्टूडियो में होली के उल्लास के बीच कविता पाठ का श्रोताओं ने खूब उठाया लुफ्त

बरेली@BareillyLive. सबरंग प्रोडक्शन के सबरंग स्टूडियो में होली के अवसर पर कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस दौरान जहाँ कवियों ने अपनी सबरंग कविताओं से सभी का दिल छू लिया तो हास्य के हंसगुल्लों के बीच प्यार के तरानों और होली के गीतों ने श्रोताओं के दिलों में जगह बना ली। इस दौरान आयोजन का श्रोताओं ने खूब लुफ्त उठाया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला कोषध्यक्ष डॉ मनोज गुप्ता और विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रचारक डॉ डीसी शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारम्भ किया गया।

कवि सम्मेलन का आरंभ में सबरंग स्टूडियो के संचालक करुणा निधि गुप्ता ने सभी अतिथियों को गुलाल का तिलक लगाकर फूल मालाओं से स्वागत किया। आयोजन की शुरुआत माँ शारदे की वंदना करते हुए कवि सम्मेलन का आगाज किया गया तो इस अवसर पर कवयित्री सरोज सरगम ने अपनी इन पंक्तियों से माँ शारदे का आवाहन किया –
जयतु जय माँ शारदे
दुःख दूर दारुण कीजिए
हम खड़े अवसाद में
उसका निवारण कीजिए

कवि सम्मलेन के आरम्भ के बाद पहले कवि के रूप में हास्य व्यंग्य के पूरनपुर पीलीभीत के माधोटांडा से पधारे कवि राजेंद्र अवस्थी किंकर को मंच संचालक रोहित राकेश ने बुलाया जिसमें राजेंद्र अवस्थी किंकर ने अपने चुटीले अंदाज में सभी को खूब हंसाया तो साथ ही उनके हास्य गीत ने आयोजन में समां बांध दिया जो इस प्रकार था –
बन गई मोदी की सरकार
देखो होली आई रे !
होली आई, होली आई, होली आई रे
कमल खिला जो केंद्र में वो
कई जगह है छाया
मोदी ने योगी को भेजा
यूपी अति हरसाया !
और हर हर मोदी
घर घर योगी
कैसा रंग जमाया
होली आई रे !

इसी क्रम में पूरनपुर पीलीभीत की कवयित्री सुल्तान जहाँ ने अपने मनमोहक अंदाज में अपना काव्यपाठ किया तो मोहब्बत के तरानों पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। बता दें की सुल्तान ने रमजान माह में रोजा रखते हुए भी होली के रंगों को अपने में समाहित किया और एक शानदार होली का मनमोहक गीत प्रस्तुत किया जिस पर सभी श्रोता झूम उठे, सुलतान के गीत के बोल कुछ ऐसे थे –
आजा मुझको लगा दे रंग बालमा होली में
मैं तो रंगूंगी तेरे संग बलमा होली में …

कवि सम्मलेन के अगले क्रम में वाह वाह क्या बात है टीवी शो फेम कवि उमेश त्रिगुणायत अद्भुत ने अपनी रचनाओं से खूब गुदगुदाया तो होली के गीत से माहौल बना दिया –
दिलों में भावना सद्भाव की हो प्यार होली में।
चहूँदिश प्रेम के रंगों,की हो बौछार होली में।
मिटा डालें गिले शिकवे,दिलों के सब गले मिलकर,
निराशाएं मिटें सारी,न हो तकरार होली में।

कार्यक्रम संचालक रोहित राकेश ने कविता पथ पर चलते हुए पीलीभीत की एक अन्य कवियत्री सरोज सरगम को मंच पर कविता के लिए आमंत्रित किया तो सरोज के मधुर गीतों के सुरों पर महफ़िल में चार चाँद लग गए। सरोज का होली गीत भगवान् कृष्ण और राधा के प्रेम को समर्पित था –
हमारा मन मिलो तुम सांवरे सरकार होली में।
हमारी तुमसे बस इतनी सी है दरकार होली में।
कई जन्मों तलक छूटे नहीं कोशिश हो कितनी भी,
तुम अपने श्याम रंँग में ही रँगो इस बार होली में।

कविता पाठ के क्रम में मंच संचालक और हास्य कवि रोहित राकेश ने सबरंग स्टूडियो में मौजूद लोगों को खूब हंसाया तो साथ ही सभी को कुछ इस अंदाज में होली की शुभकामना दी
प्यार की तो मीठी-मीठी बोली आई रे
पिचकारियों में रंग भरी गोली आई रे
मन में छाया उल्लास खुशियां घर आई
प्रेम बरसाने वाली अब होली आई रे !

हास्य और ओज के अद्भुत समागम वरिष्ठ कवि साहित्य के पुरोधा नबाबगंज के डॉ चैतन्य चेतन के काव्य पाठ की शुरुआत होली की मस्ती से हुई तो साथ ही उन्होंने ओज की कविता से सभी को भाव विभोर कर दिया।
चोर लुटेरे माफिया करते हा हा कार.
बुलडोजर पर हो गए बाबा पुनः सवार.
दिल्ली में झा ढू चली पूरी दिल्ली साफ
अब साहब जी कर रहे ईडी ईडी जाप।

आयोजन के समापन के क्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला कोषाध्यक्ष डॉ मनोज गुप्ता ने अपने सम्बोधन में आयोजकों को सफल कार्यक्रम की बधाई दी तो साथ ही सबरंग स्टूडियो द्वारा साहित्य को जीवंत रखने के लिए हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। डॉ मनोज ने कहा की आज की भागमभाग भरी जिंदगी में फुर्सत के पलों में कवितायें लोगों को ऊर्जा देने का काम करती हैं। इसी के साथ उन्होंने साहित्य की साधना कर रहे सभी कवियों को उनकी प्रस्तुति के लिए बधाई दी तो निकट भविष्य में जल्द ही वृहद आयोजन को किये जाने की घोषणा भी की।

कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रचारक डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने सबरंग स्टूडियो की इस पहल की सराहना की तो साथ ही इस तरह के सामाजिक आयोजनों से समाज में को नई दिशा प्रदान करने वाला बताया। उन्होंने कहा की कवियों की लेखनी ने सरकारों को जगाने का काम समय समय पर किया है। उन्होंने सभी कवियों को साधुवाद देते हुए इसी प्रकार साहित्य की सेवा करने का आवाहन किया।

सबरंग स्टूडियो के संरक्षक रमेश चंद्र गुप्ता ने अपने आशीर्वचन से सभी को लाभान्वित किया तो साथी ही अपनी कविताओं की प्रस्तुति भी दी। इसी के साथ स्टूडियो की सहयोगी संस्था मोहन आई इंस्टिट्यूट का भी आयोजन में सराहनीय योगदान रहा तो इस अवसर पर मोहन आई हॉस्पिटल के निदेशक डॉ अंकुश शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इस आयोजन की सराहना की और कवियों सराहा।

आयोजन के अंत में सभी कवियों और श्रोताओ को सम्मान प्रदान किया गया और उपहार देकर होली की शुभकामनायें दी गई। तो आयोजन में पधारे सभी अतिथियों और कवियों का सबरंग स्टुडियो निदेशक डॉ करुणा निधि गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कवि सम्मलेन की भूमिका में आरती गुप्ता, महिमा गुप्ता, विशाल गुप्ता, अशोक गंगवार, संत प्रसाद शर्मा, राहुल श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार, शिवम मिश्रा, महेश पाल, निखिल कुमार, सनी कुमार, रेशु गुप्ता, दर्शिका गुप्ता आदि ने सहभागिता की।

By vandna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!