बरेली : अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के 17वें पारिवारिक होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन यहां एक बैंक्वेट हाल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं जलवायु राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार ने भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ. अरुण कुमार को लगातार तीसरी बार विधायक चुने जाने एवं मंत्री बनने पर चित्रांश कुल शिरोमणि की उपाधि से नवाजा गया। इस अवसर पर फूलों की होली भी खेली गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सक्सेना जबकि संयोजन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सक्सेना ने किया। विशिष्ठ अतिथि महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव वर्मा एवं लखनऊ उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रघुवेन्द्र कुमार रहे। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भगवान चित्रगुप्त जी एवं वीणा वादिनी माँ सरस्वती की वंदना से हुआ। इस अवसर पर डॉ. अरुण कुमार ने चित्रांश महासभा के जनहित में अविस्मरणीय प्रयासों की सराहना करते हुए आजीवन पूर्ण सहयोग के प्रति आश्वस्त करते हुए सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए महासभा परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने महासभा के मोबाइल ऐप की लांचिंग भी की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में चित्रांश परिवार की युवा एवं बाल प्रतिभाओं ने शास्त्रीय, अर्धशास्त्रीय नृत्यों से समां बाँधा। फिल्मी धुनों पर भी सभी जमकर थिरके। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भगवान राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती, कृष्ण-सुदामा, माँ काली, माँ गँगा की झांकियों में कलाकारों की अद्भुत प्रतिभा की सभी ने करतल ध्वनि से सराहना की। इस अवसर पर संगीत की धुनों पर वृहद स्तरीय रंगारंग फूलों की होली खेली गयी।
इस अवसर पर पंकज सक्सेना, अनूप कुमार सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, रवि जौहरी, मनोज सक्सेना, विकास चित्रांश, ममता जौहरी, पूनम सक्सेना, प्रतिभा जौहरी, प्रीति सक्सेना, नीलम रानी, प्रतिमा बिसरिया, संदीप सक्सेना, विमल सक्सेना, कमलेश सक्सेना, समीर राज, राम जी नाथ, पुत्तन सक्सेना, शिखा सक्सेना, नीतू जौहरी, अंकिता सक्सेना, केतन सक्सेना, प्रदीप कुमार संजय, सचिन श्याम भारतीय, सौरभ सक्सेना, गौरव सक्सेना, वेद प्रकाश सक्सेना, कमल सक्सेना, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, आलोक कोहरवाल, संजय सक्सेना, संभव शील, प्रदीप सक्सेना, अमित सक्सेना बिंदु, अंतरिक्ष सक्सेना, अनुजकांत सक्सेना आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अन्त में आभार महामंत्री अनूप कुमार सक्सेना ने व्यक्त किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…