बरेलीः शिक्षकों की कमी से जूझ रहे परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारु बनाए रखने के लिए नियुक्त किए गए शिक्षामित्रों से अन्य कई तरह के काम लिये जाने को लेकर विवाद होता रहा है। अब इन्हीं शिक्षामित्रों को एक नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। होली के त्योहार के दौरान इन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखने की ड्यूटी में लगाने का आदेश जारी हुआ है। यह आदेश महिला शिक्षामित्रों पर भी लागू होगा। ऊपर से आये इस आदेश के अनुपालन में क्यारा समेत कई विकास खंड़ों के खंड शिक्षा अधिकारियों ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसे लेकर हड़कंप मच गया है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने इस आदेश का विरोध करते हुए ऐसी ड्यूटी नहीं करने का एलान कर दिया है।
खंड शिक्षा अधिकारी क्यारा ने शिक्षामित्रों की ड्यूटी प्रशासन के आदेश के अनुपालन मे लगाए जाने का आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि 17 मार्च 2022 से लेकर 19 मार्च 2022 तक सभी शिक्षामित्र कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी ड्यूटी देंगे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों को आपसी रंजिश का शिकार न बनाया जाये। किसी अन्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी शांति व्यवस्था बनाए रखने में लगाई जाये, शिक्षामित्र ऐसी ड्यूटी नही करेंगे। संगठन के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों की सुरक्षा की गारंटी विभाग नहीं लेता है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि महिला शिक्षामित्रों को भी यह ड्यूटी करने का फरमान जारी कर दिया गया है। संगठन ऐसी ड्यूटी नहीं करने की घोषणा करता है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…