holi utsavबरेली। ब्रह्मपुरा आलमगिरि गंज स्थित मंदिर श्री आशुतोष संकट मोचन धाम में स्थानीय लोगों ने मिलकर होली उत्सव का आयोजन किया। यहां महिलाओं ने कन्हैया के भजन गाये तो बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया। यहां लोगों जमकर फूलों की होली खेली।

ढोलक, मंजीरे और चिमटा-खड़ताल के मधुर संगीत के बीच महिलाओं और पुरुषों ने भगवान कृष्ण को खूब रिझाया। राधा कृष्ण के साथ संगीतमय शब्दों की होली खेली तो बच्चों को टॉफी, बिस्कुट और चॉकलेट लुटाये। इसके बाद गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की रंगभरी शुभकामनाएं दी। अंत में प्रसाद ग्रहण किया।

इस आयोजन में विशेष सहयोग रचित अग्रवाल (लाला गट्टूमल परिवार), पंडित रमादत्त और सीतेश अग्रवाल का रहा। इस अवसर पर मोनू, शिखा, शिल्पा, रजनी अग्रवाल, रमा और मंजू, समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!