Honor killing in Badaun, Double murder, Girl's father surrenders after killing lover boy and girl, #बदायूं ,प्रेमी-प्रेमिका को मिलता देख युवती के परिजनों ने दोनों को फावड़े से काट डाला,

घटना के बाद हत्यारे ने फावड़े के साथ थाने में किया सरेण्डर, घटनास्थल पहुंचे पुलिस के आला अफसर

बदायूं @BareillyLive. बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिल्सी थाना क्षेत्र के ग्राम परौली में मंगलवार सुबह-सुबह प्रेमी प्रेमिका को मिलता देख युवती के पिता ने अन्य परिजनों के साथ मिलकर दोनों को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद उसने फावड़े समेत थाने में सरेण्डर कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ.पी. सिंह समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक और युवती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर पड़ताल शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के परोली गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती के सम्बन्ध अपनी ही जाति के एक युवक से हो गए थे। नए साल की रात दोनों ने मिलने की प्लानिंग की और युवक युवती के घर पहुंच गया। दोनों को मिलते हुए युवती के परिजनों ने देख लिया। इसके बाद युवती के पिता ने मौके पर ही दोनों को पकड़कर मारपीट की। इसके बाद परिजनों के साथ मिलकर दोनों की फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया।

Honor killing in Badaun, Double murder, Girl's father surrenders after killing lover boy and girl, #बदायूं ,प्रेमी-प्रेमिका को मिलता देख युवती के परिजनों ने दोनों को फावड़े से काट डाला,

वारदात को अंजाम देकर युवती का पिता खुद ही फावड़ा लेकर थाने पहुंच गया और पूरी घटना वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों को बता दी। इसके बाद पुलिस कर्मी सकते में आ गये। तत्काल घटना की जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों को दी गयी। युवती और युवक के शव को बरामद कर पिता को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

बिल्सी थाना क्षेत्र इलाके के ग्राम परोली में मगलबार प्रातः 4ः30 बजे के आसपास 20 वर्षीय लड़का लड़की जो एक ही जाति से हैं जिनका आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था। उनको मिलते हुए लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया। इसके बाद लड़की के पिता और परिजनों द्वारा दोनों की फावड़े से काट कर हत्या कर दी गई। लड़की के पिता ने थाने में फावड़े के साथ आकर आत्मसमर्पण कर दिया है। लड़के पक्ष की तरफ से हत्या की तहरीर दी गई है, जिसका अभियोग थाने में पंजीकृत किया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह

error: Content is protected !!