बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा को विक्रम शिला हिन्दी विद्यापीठ गाँधी नगर भागलपुर बिहार द्वारा विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्हें यह उपाधि साहित्य के क्षेत्र में किए गए उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदान की गई है।
विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ. सुमन भाई मानस भूषण, कुलपति डॉ. तेजनारायण कुशवाहा तथा कुलसचिव डॉ. देवेन्द्र नाथ साह द्वारा निर्गत यह मानद उपाधि सुरेश बाबू मिश्रा को आज प्राप्त हुई। विद्यापीठ की यह मानद उपाधि डी.लिट के समकक्ष होती है। उन्हें यह मानद उपाधि 18, 19 दिसंबर को विद्यापीठ में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान की जानी थी मगर कोरोना के कारण यह समारोह निरस्त हो गया था। इसी कारण इसे सभी साहित्यकारों को डाक द्वारा भेजा गया ।
श्री मिश्र को विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि मिलने पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय संरक्षक डॉ. एन.एल. शर्मा, रोहित राकेश, डॉ दीपान्कर गुप्ता, डॉ.एस पी पाण्डेय, डॉ. एस.पी मौर्या, कवि आनन्द गौतम, उमेश चंद्र गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, एस के अरोरा, गुरविंदर सिंह, प्रवीन शर्मा आदि ने उन्हें बधाई दी।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…