बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा को विक्रम शिला हिन्दी विद्यापीठ गाँधी नगर भागलपुर बिहार द्वारा विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्हें यह उपाधि साहित्य के क्षेत्र में किए गए उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदान की गई है।
विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ. सुमन भाई मानस भूषण, कुलपति डॉ. तेजनारायण कुशवाहा तथा कुलसचिव डॉ. देवेन्द्र नाथ साह द्वारा निर्गत यह मानद उपाधि सुरेश बाबू मिश्रा को आज प्राप्त हुई। विद्यापीठ की यह मानद उपाधि डी.लिट के समकक्ष होती है। उन्हें यह मानद उपाधि 18, 19 दिसंबर को विद्यापीठ में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान की जानी थी मगर कोरोना के कारण यह समारोह निरस्त हो गया था। इसी कारण इसे सभी साहित्यकारों को डाक द्वारा भेजा गया ।
श्री मिश्र को विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि मिलने पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय संरक्षक डॉ. एन.एल. शर्मा, रोहित राकेश, डॉ दीपान्कर गुप्ता, डॉ.एस पी पाण्डेय, डॉ. एस.पी मौर्या, कवि आनन्द गौतम, उमेश चंद्र गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, एस के अरोरा, गुरविंदर सिंह, प्रवीन शर्मा आदि ने उन्हें बधाई दी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…