BareillyLive: निष्काम और सच्चे मन से किया गया कार्य कर्मयोगी की श्रेणी में आता है ऐसे ही एक कर्म योगी है गायत्री साधक पंडित हरिओम गौतम जी, हरिओम गौतम जी विगत 20 वर्षों से आर्यसमाज पध्दति से यज्ञ करने का कार्य कर रहे हैं। कभी विश्व शांति यज्ञ, तो कभी विश्व सद्भावना यज्ञ, तो कभी कोरोना महामारी को दूर करने हेतु यज्ञ, तो कभी जल वर्षा करवाने हेतु यज्ञ करने का कार्य कर रहे है। कल पंडित हरिओम गौतम जी ने कुछ निष्ठावान कर्म योगीयों का एक सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया। कार्यक्रम के संचालन का दायित्व मेरे कंधों पर था। कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे से था लेकिन वर्षा को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे पंडित हरिओम गौतम जी की इंद्रदेव ने जल वर्षा को लेकर किये गए 100 यज्ञ की पुकार आज ही सुन ली हो। पूरा शहर जलमग्न था। मगर पंडित हरिओम गौतम जी भी अपने मन के पक्के और सच्चे हैं उन्होंने भी कार्यक्रम करने का पूर्ण रूप से मन बना लिया था। दोपहर 1:00 बजे उनका मेरे पास फोन आया और कहा कि कार्यक्रम स्थल पर वह अकेले पड़ रहे हैं उनका साथ देने के लिए मैं वर्षा में ही जैसे तैसे कार्यक्रम स्थल पर उनके पास पहुंचा और कार्यक्रम की तैयारी में उनके साथ लग गया। उनकी तैयारियां भी पूर्ण हो गई और 3:30 बजे बारिश भी लगभग लगभग रुक गई।
कार्यक्रम में विभिन्न कर्म क्षेत्रोँ में अद्वितीय कार्य करने वाले कर्मयोगियों को अर्बन कॉपरेटिव बैंक सभागार में यथार्थ गीता दिव्य ज्ञान ट्र्स्ट द्वारा सम्मान किया गया। जिनमें अज्ञात मृत शरीरों का दाह संस्कार करने वाले अजय अग्रवाल जी , विद्याभारती से जुड़े पूर्व प्रधानाचार्य पूज्य तुलसी राम शर्मा जी, बरेली चिकित्सा क्षेत्र के भीष्म पितामाह डॉ नवल किशोर गुप्ता जी , सामाजिक विषमता को दूर करने के लिये कार्य करने वाले प. सुरेंद्र पांडेय एडवोकेट जी , प्रख्यात ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ दीपचंद पंत जी , पत्रकारिता के क्षेत्र में ब्लिट्ज के व्यूरो चीफ रहे एवं इफको के पूर्व प्रबंधक डां. वी ,पी गौतम जी को कर्मयोगी सम्मान समर्पित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री माननीय श्री सन्तोष गंगवार जी, विशिष्ठ अतिथि हिन्दू ह्रदय सम्राट गुलशन आनन्द, ,बिथरी चैनपुर विधायक डाक्टर राघवेंद्र शर्मा जी, मेयर डॉ उमेश गौतम जी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में लालबहादुर गंगवार जी, डा. आभादत्त जी, अंशु अग्रवाल जी , इंजी. एन .सी . सक्सेना जी , डा . जगदीश गुजराल जी , इंजी .रामबाबू वर्मा जी, पंकज वर्मा जी, उदयभान कटिहा जी , अमरसिंह परमार जी , कृष्ण अवतार गौतम जी , रवि गौतम जी , रविन्द्र मिश्रा जी का सहयोग रहा , कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय श्री रामबाबू वर्मा जी ने की।
———————————–वरिष्ठ कवि रोहित राकेश से साभार
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…