ब्रेकिंग न्यूजब्रेकिंग न्यूज

हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गुरुवार की सुबह हुई एक बड़ी मार्ग दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। ट्रक और कार की भीषण टक्कर से यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दम तोड़ने वाले सभी युवक बरेली के रहने वाले थे।

घटनाक्रम के अनुसार, बरेली के खेलम (अलीगंज) के रहने वाले आशीष पुत्र शंकरलाल गुरुवार को राजस्थान के खाटू श्याम के दर्शन के लिए अपनी ब्रेजा कार से जा रहे थे।  हाथरस जिले के हसायन कोतवाली इलाके की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में मथुरा-बरेली राजमार्ग स्थित गांव जाऊ इनायतपुर के पास बने मोड़ पर ब्रेजा कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार आशीष कुमार के साथ अभिषेक सक्सेना पुत्र गोपाल सक्सेना निवासी सीबीगंज थाना सीबीगंज बरेली, जय प्रताप पुत्र महावीर निवासी बन्नूवाल नगर इज्जतनगर की मौके पर ही मौत हो गई। घायल मनोज शर्मा पुत्र राय शरण आकांक्षा एंक्लेव, थाना  इज्जतनगर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिलाधिकारी रमेश रंजन और एसपी देवेश कुमार पांडे ने भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली।

error: Content is protected !!