आंवला (बरेली)। दो दिन पूर्व नगर के एक अस्पताल में स्टाफ की लापरवाही के चलते हुई प्रसूता की मौत के मामले में प्रशासन ने अस्पताल को सीज कर दिया। इसके अलावा एसडीएम ने एक झोलाछाप डॉक्टर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसे बाद में सिंचाई मंत्री के प्रतिनिधि ने दबाव बनाकर छुड़वा लिया।
शनिवार को उपजिलाधिकारी विशुराजा बरेली मार्ग स्थित न्यू जीवनज्योति अस्पताल पहुंचे। वहां पहुंचकर जब उन्होंने अस्पताल के कागजात मांगे तो वहां मौजूद स्टाफ आनाकानी करने लगा। इस पर तत्काल उपजिलाधिकारी विशुराजा ने सीएमओ विनीत शुक्ला को फोन करके कड़ी कार्रवाई करने को कहा।
बाद में एसीएमओ रंजन गौतम अपनी टीम के साथ पहुंचे और उस जीवन ज्योति अस्पताल को सील कर दिया, जहां प्रसूता की मौत हो गयी थी। यहां बता दें कि कुछ दिनो पूर्व नगर के बरेली मार्ग स्थित न्यू जीवन ज्योति अस्पताल में एक प्रसूता की मौत हो गई थी। परिजनों ने डॉक्टर सहित लापरवाह स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसके बाद उपजिलाधिकारी ने अभियान चलाकर नगर के झोलाछापों पर कार्यवाही प्रारम्भ की । कार्यवाही की भनक लगते ही झोलाछाप अपनी दुकानों के शटर बंद कर भाग गये। इस दौरान महाराजपुरम में एक क्लीनिक पर छापे के दौरान मरीजों का इलाज कर रहे एक झोलाछाप डॉक्टर से जब उपजिलाधिकारी ने कागज मांगे, तो वह नहीं दिखा पाया। इस पर एसडीएम विशुराजा ने उसकी दुकान में ताले डालवा दिये। साथ ही कथित डॉक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया।
उपजिलाधिकारी का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान निरन्तर जारी रहेगा। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
महाराजपुरम में एसडीएम द्वारा एक झोलाछाप पर कार्यवाही करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। बाद में उसे छुड़ाने के लिए सिंचाई मंत्री के प्रतिनिधि भाजपाईयों के साथ थाने पहुंचे। पुलिस ने उनके दबाव में अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे झोलाछाप को छोड़ दिया।
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…
Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…
Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…
Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…