BareillyLive : मानव सेवा क्लब के द्वारा सेवा सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद परिवार को साइकिल एवं रजाई गद्दों का वितरण क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय परिसर में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश गौड़ ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ईश्वरीय सेवा है इसे करने से आत्म संतुष्टि मिलती है। कन्या को उसकी शादी के लिए रज़ाई-गद्दे, बक्से और बारातियों के लिए भोजन का प्रबंध किया। एक जरूरत मंद छात्र को स्कूल जाने-आने के लिए साईकिल दी गई। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, इन्द्र देव त्रिवेदी, प्रकाश चन्द्र सक्सेना, अरुणा सिन्हा, मधु वर्मा, निर्भय सक्सेना, इं. ए. एल.गुप्ता, सुनील कुमार शर्मा, आशा शुक्ला उपस्थित रहे। अंत में साहित्यकार और कवि सतीश शर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन धारण करके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।