आग से जूझ गये बहादुर बाशिंदे, घंटे भर में ही पा लिया काबू
18 घंटे से ठप है बिजली आपूर्ति, भीषण गर्मी में बिलबिला उठे लोग
बरेली @BareillyLive. बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में नैनीताल मार्ग पर बनी आवासीय कॉलोनी नंदी हाइट्स में 30/31 मई की रात अचानक आग धधक उठी। आग फैली तो चीख पुकार मच गई। अफरा-तफरी के बीच ही अग्निशमन दल को सूचित कर बाशिंदे आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक एक कार, स्कूटी और बाइक जलकर क्षतिग्रस्त हो गये। बिजली आपूर्ति ठप हो गई। गनीमत यह रही कि वाहनों के पेट्रोल टैंको ने आग नहीं पकड़ी, अन्यथा हालात बेकाबू हो सकते थे।
घटनाक्रम के अनुसार गुरुवार रात्रि करीब साढे़ बारह बजे जब लोग पहली नींद का झोका ले ही रहे होंगे तभी अचानक उन्हें कुछ घुटन सी महसूस हुई। लोगों ने अपने फ्लैट से बाहर झाककर देखा तो धुएं का गुबार नजर आया। यह देख नंदी अपार्टमेंट में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन लगाया। बमुश्किल फोन उठा तो उन्हें आग लगने की सूचना दी गई। तब तक आग विकराल रूप लेने लगी थी। जांबाज फ्लैट वासी फायर ब्रिगेड की प्रतीक्षा किये बगैर खुद ही आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गये।
नंदी हाइट्स में निवास करने वाले स्टेट बैंक के रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी सुनील मित्तल ने बताया कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था। इस दौरान नंदी हाइट्स के सभी 55 फ्लैट्स की बिजली काट दी गई, जो शुक्रवार शाम तक बहाल नहीं हो सकी थी। सुनील मित्तल ने बताया कि आग सब मीटर सर्किट में शार्ट सरकिट से लगी। इससे कोई जनहानि तो नहीं हुई। लेकिन एक कार और कई दुपहिया वाहन जलकर नष्ट हो गये। गनीमत यह रही कि आग वाहनों की पेट्रोल टंकियों तक नहीं पहुंच पाई, अन्यथा किसी बड़े हादसे को रोका नहीं जा सकता था।