बरेलीः उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ दिनेश जौहरी ने बरेली नगर विधायक डॉ अरुण कुमार को अपना आशीर्वाद देकर समाज के लोगों से उनका समर्थन करने की अपील की। डॉ अरुण कुमार ने कहा यह उनका अंतिम चुनाव है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि कायस्थ समाज के युवा नौकरी करने वाले की जगह नौकरी देने वाले बनें। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, अनूप सक्सेना, रमन सक्सेना, पार्षद चमन सक्सेना और कई अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया
अंकुर सक्सेना और अपुल सक्सेना द्वारा आयोजित ‘हम कायस्थ’ कार्यक्रम बीसलपुर चौराहे स्थित एक सार्वजनिक केंद्र में हुआ। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता, उद्यमी, डॉक्टर, और सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष शामिल हुए।
इस अवसर पर डॉ दिनेश जौहरी ने कहा कि समाज की एकता को मजबूत करना है। डॉ अरुण ने कहा कि कायस्थ समाज की मजबूती से ही वह विधायक चुनाव में दो बार विजयी हुए है। उद्यमी और उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने कहा हमें देश हित को ध्यान में रखते हुए समाज के हर व्यक्ति का साथ देना है। इस मामले में दलगत राजनीति में नहीं पड़ना है। संजीव सक्सेना ने कहा हमें नौकरी करने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनना है।
कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना, मानव सेवा क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, चित्रांश महासभा अध्यक्ष राकेश सक्सेना, अ.भा. कायस्थ महासभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना आदि सभी ने बताया कि कोरोना काल में गरीबों, बुजुर्गो, असहाय लोगों की लगातार मदद की गयी। उनके संगठन गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी भी करवाते हैं। पढ़ने वाले गरीब बच्चों की फीस भी जमा करते हैं। पार्षद सतीश कातिब मम्मा ने कहा हम दिखावे के लिए काम नहीं करते। हमें समाज ने काबिल बनाया है, इसलिए हम काम कर रहे हैं। लेकिन, कुछ लोग हर काम में राजनीति करते हैं, इससे उन्हें बाज आना चाहिए।
कार्यक्रम में कायस्थ चेतना मंच के महासचिव अमित सक्सेना, पार्षद शालिनी जौहरी, अखिलेश सक्सेना, मुकेश सक्सेना, अविनाश सक्सेना समेत कायस्थ समाज के तमम गणमान्य लोग शामिल हुए।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…