बरेली लाइव न्यूज नेटवर्क, बरेली। रक्षाबंधन का अर्थ है रक्षा के लिए बांधा गया बंधन। रक्षाबंधन पर्व को भाईचारे व सौहार्द्र के साथ ह्यूमन चेन एवं उपजा प्रेस क्लब बरेली द्वारा नॉवल्टी चौराहे पर सादगी एवं उत्साह के साथ मनाया गया।
ह्यूमन चेन की प्रदेश अध्यक्ष नजमा कमर, उपाध्यक्ष तलत इसरार, सचिव डॉ उजमा कमर, कोषाध्यक्ष डॉ प्रसून यादव, शाजिया अख्तर, कहकशा नदीम, सैयद आजम अली, सैयद सलमान अली, रजत अग्रवाल आदि ने उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना, उपाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा, कृष्ण राज यादव सचिव आशीष कुमार जौहरी, कोषाध्यक्ष पुत्तन सक्सेना एवं अन्य सदस्यों को राखी बांधकर व मिठाई खिलाकर सौहार्द की भावना को प्रस्तुत किया। यही नहीं ह्यूमन चेन एवं उपजा प्रेस क्लब परिवार ने मिलकर नॉवल्टी चौराहे पर भी लोगों को राखी बांधकर एवं मिठाई खिलाकर भाईचारे की मिसाल पेश की।
डॉ उजमा कमर ने कहा कि ह्यूमन चेन धर्म-जाति के भेदभाव के बिना समाज हित के कार्यों के लिए तत्पर है। डॉ पवन सक्सेना ने ह्यूमन चेन परिवार के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं उनके इस उत्कृष्ट प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर, निर्भय सक्सैना, संजय आहूजा, शिप्रा आहूजा, विजय सिंह, राकेश कश्यप, सचिन सैनी, गोपाल, बालकृष्ण, किशोर आदि उपस्थित रहे।
उपहार भेंट कर लिया आशीर्वाद
फरीदपुर कस्बा से लेकर देहात तक रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। समाजवादी पार्टी के नेता हरीश सागर लाखा ने अपने मेन रोड स्थित आवास सहित कई स्थानों पर रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित कर बहनों से राखी बंधवाई एवं उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।