Bareillylive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में सेवा सहायता अभियान के अंतर्गत दो कन्याओं को उनके विवाह के लिए वह सब वैवाहिक उपहार दिए गए जो उनको गृहस्थी चलाने में सहयोग करेंगे। वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार तथा क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने सामान देते हुए कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है इसको सभी को करते रहना चाहिए इससे आत्मसंतुष्टि मिलती है। सामान में बड़ा बक्सा, रज़ाई गद्दा, कुर्सी मेज का सेट एवं दोनो को नकद राशि दी गई।
कार्यक्रम राजेन्द्र नगर में अंकित अग्रवाल के निवास पर सोमवार को हुआ। कार्यक्रम में अनिल कुमार एडवोकेट, डा. विमल भारद्वाज, नरेश मलिक, सीएस अंकित अग्रवाल, महासचिव सत्येन्द्र सक्सेना, प्रकाश चंद्र सक्सेना, अरुणा सिन्हा, अभय भटनागर, मंजू लता सक्सेना, अखिलेश कुमार, शशि सक्सेना, अविनाश सक्सेना, जितेन्द्र सक्सेना, मुकेश सक्सेना, रश्मि, चित्रा, निर्भय सक्सेना, निधि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।