Bareilly News

बरेली की रंगबारात में हुरियारों का होता है अलग अंदाज

निर्भय सक्सेना, बरेली : मेट्रो शहरों में होली का हुड़दंग भले ही आजकल कम हो गया हो पर स्मार्ट सिटी बरेली में होली के आगमन की आहट के साथ ही हुरियारों के कार्यक्रम अपने-अपने अंदाज में अभी से बनने शुरू हो गए हैं। हुरियारों ने अपने बड़े-ब़ड़े पम्प निकाल कर उनमें तेल-पानी करने के साथ ही मरम्मत भी करानी शुरू कर दी है। कोविड -19  के इस कठिन काल में भी कुतुबखाना, कोहाड़ापीर की कई दुकानों पर पीतल के लंबे हैंडपम्प बिक्री के लिए सज गए हैं। 28 मार्च 2021 को होली पर ही होने वाले महामूर्ख सम्मेलन पर भी मंत्रणा चल रही है।    

बरेली की आउटर कॉलोनियों की बात की जाए तो वहां होली का उत्साह अब सिमटता जा रहा है। इसके विपरीत बमनपुरी, बिहारीपुर, चाहवाई, बजरिया पूरनमल, कालीबाड़ी, सिकलापुर, कोहाड़पीर श्यामगंज, मढ़ीनाथ, सुभाषनगर, आलमगिरीगंज, बड़ा बाजार जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में फाल्गुन पूर्णिमा पर निकलने वाली रंगबारात को लेकर भारी उत्साह है।

हिंदी सोशल ट्रस्ट के गुलाबराय इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित होने वाले ‘होली मिलन समारोह’ का भी ऐतिहासिक महत्व है। इसमें सभी राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के स्टाल लगते हैं। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोग गले मिलकर होली की शुभकामनाएं देते हैं। समारोह में जिले के अधिकतर विधायक, सांसद, मंत्रीगण, प्रमुख प्रशानिक/पुलिस अधिकारी, व्यापारी नेता, डॉक्टर, समाजसेवी आदि शामिल होते हैं। वर्ष 2020 में आयोजित इस होली मिलन समारोह में मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महामंत्री अभय भटनागर, मुकेश सक्सेना, राजन विद्यार्थी, निर्भय सक्सेना, इंद्रदेव त्रिवेदी ने मास्क बांट कर आम लोगो को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया था। दुर्भाग्यवश कोरोना संक्रमण की रफ्तार पढ़ने की वजह से इस बार इस ‘होली मिलन समारोह’ का आयोजन नहीं हो रहा है।

बरेली शहर में होली दहन वाले अधितर स्थानों पर गोबर लेपन के बाद पेड़ो की टहनियां का ढेर लग गया है। कालीबाड़ी, सिकलापुर, गंगापुर, पुराना शहर, चाहबाई, गुलाबनगर, बिहारीपुर, बमनपुरी, मढ़ीनाथ, सुभाषनगर प्रेमनगर, राजेन्द्र नगर में ऐसे दृश्य देखे जा सकते हैं। बमनपुरी, चाहबाई की रंगबारात के आयोजकगण प्रशासनिक और पुलिस अनुमति-पत्र पाने की प्रक्रिया में जुटे हैं।

श्री रामलीला सभा बमनपुरी की रंगबारात (होली की बारात) पिछले 160 वर्ष से निकलती आ रही है जिसमें चाहबाई से निकलने वाली रंगबारात (भगवान नरसिंह की शोभायात्रा) कुतुबखाना पर मिल जाती है। इसके बाद यह विशाल रंगबारात पूरे शहर में भ्रमण कर अपने गंतव्य पर समाप्त होती है। इस रंगबारात में ट्रैक्टर ट्रॉली और बैल ठेलों पर पानी से भरे बड़े-बड़े ड्रम रखे होते हैं। इन पर सवार हुरियारे रास्ते भर मोर्चा खेलते, रंग-गुलाल उड़ाते चलते हैं। कालीबाड़ी, आलमगीरी गंज में बड़े-बड़े ड्रमों और कढ़ावों में रंग भरकर लोग रंगबारात का इंतजार करते हैं और आमना-सामना होने पर रंगों का जबर्दस्त मोर्चा होता है।  

इस बार श्री रामलीला सभा की 161वीं होली की रामलीला के लिए 23 मार्च  को बमनपुरी में पूजन के बाद झंडी यात्रा निकाली गई। इसमें बरेली की पूर्व महापौर सुप्रिया एरन,  राधा कृष्ण शर्मा, महामंत्री, इंद्रदेव त्रिवेदी, जनार्दन आचार्य, महेश पंडित, विशाल मेहरोत्रा आदि ने भाग लिया। कमल टाकीज परिसर में ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के बैनर पर कबीर पुरस्कार विजेता जेसी पालीवाल के निवास पर ‘महामूर्ख सम्मेलन’ भी रंगबारात वाले दिन ही सांयकाल को होता आ रहा है। इस बार 31वीं बार 28 मार्च 2021 को सायं 4 बजे से होगा। पालीवाल जी बताते हैं कि 1990 में शुरू हुआ यह महामूर्ख इस वर्ष कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए होगा।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago