Bareillylive : उत्तर भारत में अपनी धाक जमा चुके इंडियन मेडिकल एसोसिशन की बरेली इकाई के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर लगे कैंप में 151 से अधिक रक्त दानवीरों ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर आई एम ए ब्लड बैंक की और से रक्तदान में सहयोग करने वाली संस्थाओं के अलावा रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया गया। सम्मान पाने बालो में 100 बार रक्तदान देने बाली महिला डॉक्टर मधु शर्मा, इकबाल सिंह वाले के अलावा संदीप मेहरा, हर्ष अग्रवाल, निर्भय सक्सेना भी शामिल रहे।

आई एम ए सभागार में हाल ही में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बरेली पुलिस के ऐ डी जी जोन रमित शर्मा ने कहा की रक्तदान महादान है। मैं ऐसे लोगो को सम्मानित कर स्वयं सम्मानित होने का गर्व महसूस कर रहा हूं। श्री रमित शर्मा ने कहा कि प्रदेश में प्रयागराज एवम बरेली का ब्लड बैंक सबसे आधुनिक होने की मुझे जानकारी मिली थी। इस प्रकार के कार्यक्रम होने से समाज के लोगो को भी अच्छा संदेश जाएगा। अच्छे लोग भी रक्तदान की दिशा में और अधिक जागरूक होंगे।

बीजेपी के बिथरी चेनपुर से विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने कहा की आई एम ए बरेली ब्लड बैंक की पूरे प्रदेश में पहचान है। रोटरी के पूर्व गवर्नर डॉ आई एस तोमर ने बरेली में आई एम ए के अपने अध्यक्ष वाले कार्यकाल में ब्लड बैंक को आधुनिक बनाने की दिशा में हुए कार्य पर प्रकाश डाला। जिसके बाद आए सभी आई एम ए के अध्यक्षों ने इस दिशा में मेहनत कर इस ब्लड बैंक को नई ऊंचाई दी। डॉ रवि मेहरा एवम डॉ अजय भारती ने ब्लड बैंक की क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला। आई एम ए के अध्यक्ष आर के सिंह की टीम ने भी ब्लड डोनेशन कर अपना नया चार्ज संभाला। इंचार्ज डॉ अंजू उप्पल ने कहा की बरेली आई एम ए का ब्लड बैंक में सबसे आधुनिक मशीन लगी हुई है जो स्वैच्छिक रक्तदान करने वालो के ब्लड की गहन जांच कर उसे मरीजों को उपलब्ध कराते है। यह ब्लड बैंक थैली सिमिया बच्चो को निशुल्क रक्त सुलभ कराता है। डॉ पारुल प्रिय एवम डॉ सेठी का भी महत्वपूर्ण सहयोग ब्लड बैंक को मिलता है। इस अवसर पर आई एम ए के पूर्व अध्यक्ष रहे डॉ सतेंद्र सिंह, प्रमेंद्र माहेश्वरी, विनोद पागरानी आदि भी उपस्थित रहे।

साभार : निर्भय सक्सेना

error: Content is protected !!