बरेली। राष्ट्रीय लोकदल के कैण्ट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अतुल सक्सेना ने गुरुवार को सूफीटोला और पुराना शहर के इलाके में जनसम्पर्क कर वोट मांगे। उन्होंने लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि आपके बीच पहली बार हूं। व्यापारी नेता नहीं कि वोट का मोल-तोल करूं।
कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, हिंदू या मुस्लिम के नाम पर वोट पाकर विधायक बनना नहीं चाहता। मेरा खुद का जीवन संघर्ष से कामयाबी का है। कैंट विधानसभा के विकास के लिए मेरा एक ही इरादा है। गली, सड़क, शिक्षा के विकास के साथ रोजगार का साधन मुहैया कराना। कैंट क्षेत्र के युवा रोजगार के लिए दर-दर हरगिज नहीं भटकेंगे। कहा कि विकास की धार रालोद के चुनाव चिन्ह हैण्डपम्प से ही निकलेगी।
इस अवसर पर उनके साथ तमाम पार्टी कार्यकर्ता रहे। क्षेत्र में कई जगहों पर लोगों ने फूलमालाओं से श्री सक्सेना का स्वागत किया।
जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ वीरेन्द्र कुमार सक्सेना, भुवनेश, संतोष, एमपी सक्सेना, संजय, उपेन्द्र सक्सेना, पवनेश, उदय कुमार, पप्पू अंसारी, लक्की खान, रईस खान, शाहिद, सुशील कश्यप और रजनी सक्सेना आदि रहे।