नई दिल्ली। यह खबर खासतौर पर सोशल मीडिया पर नफरत भरे पोस्ट करने वालों और गालीबाजों के लिए है। फेसबुक तो ऐसी पोस्टों के ब्लॉक करता ही रहा है, अब ट्विटर (Twitter) भी सभ्य समाज के इन दुश्मनों पर नजर रखेगा। यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक नये “सेफ्टी मोड” (Safety Mode) की टेस्टिंग कर रहा है, जो गलत भाषा में बातचीत करने वालों से सख्ती से निपटेगा। अगर कोई यूजर गाली-गलौज करने का दोषी पाया जाता है तो उसके Twitter एकाउंट को 7 दिनों के लिए अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जाएगा।

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म टविटर की ओर से बताया गया है कि  गलत भाषा में बातचीत और नफरभरे रिमार्क करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नये सेफ्टी फीचर को iOS और एंड्राइड दोनों तरह के यूजर्स के एक छोटे समूह के लिए रोलआउट किया गया है, जिसे जल्द बाकी यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा। यह नया सेफ्टी फीचर शुरुआत में केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध रहेगा। ट्विटर ने इसकी घोषणा बीते बुधवार को अपने ब्लॉग पोस्ट में की है।

कंपनी ने दी ये जानकारी

  • ट्वीटर खतरनाक और नफरभऱी भाषा में बात करने वालों के एकाउंट को शुरुआत में 7 दिनों के लिए ब्लॉक कर देगा। साथ ही गाली-गलौज करने वालों को एक नोटिफिकेशन भेजेगा।
  • इस फीचर को सेटिंग में जाकर टर्न ऑन करना होगा। इसके बाद Twitter का सिस्टम निगेटिव इंगेजमेंट पर नजर रखेगा। Twitter ट्वीट कंटेंट और ट्ववीट करने वाले और रिप्लाई करने वाले के रिलेशनशिप पर भी नजर रखेगा।
  • कंपनी कहा कहना है कि अगर आपने किसी एकाउंट को फॉलो किया है, जिससे आपकी रोजाना बातचीत होती है, तो कंपनी ऐसे एकाउंट को ऑटो ब्लॉक नहीं करेगा।
  • Twitter में खतरनाक और नफरभऱी भाषा में टवीट करने वालों की पहचान करेगा और ऐसे लोगों को ऑटो ब्लॉक कर दिया जाएगा। ऐसे में यूजर्स के एकाउंट को फॉलो नहीं किया जा सकेगा। साथ ही डॉयरेक्ट मैसेज नहीं भेजा जा सकेगा।
  • सेफ्टी मोड (Safety Mode) को सेटिंग ऑप्शन के प्राइवेसी और सेफ्टी सेक्शन से इनेबल्ड किया जा सकेगा।
error: Content is protected !!