iffco aonlaआंवला/बरेली। इफको के MD डॉ. उदय शंकर अवस्थी के जन्मदिन पर आंवला इकाई ने शर्बत वितरण किया। कार्यक्रम का आयोजन सिक्योरिटी विभाग के सहयोग से इफको पॉल पोथन टाउनशिप गेट पर किया गया।

यहां इफको आंवला के कार्यकारी निदेशक जी.के. गौतम ने सबसे पहले किसान और राहगीरों मीठा शरबत वितरित का कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद पारम्परिक स्वर्ण जयन्ती उद्यान में वृहद पौधारोपण किया गया जिसमें सौ से ज्यादा छायादार और फलदार वृक्ष के पौधे लगाये गये।

 सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है जलवायु परिवर्तन : अवस्थी

प्रबन्ध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने अपने जन्मदिन पर ट्टीट किया कि वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है जलवायु परिवर्तन। भूमि, जल संसाधन, जंगलों और जैव विविधता बिना नुकसान पहुंचाये हमें कृषि के अधिक और टिकाऊ तरीकों को जोर देना होगा। किसान के फसल उत्पादन और उसकी आय को बढ़ाने की दिशा में निरन्तर कार्य करना होगा।

इफको आंवला ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष राम सिंह, महांमत्री हरीश रावत, महाप्रबंधक आई सी झा, आनन्द मणि रतूड़ी आर के सरकार, के साथ मिलकर बरेली के बांके बिहारी मंदिर पर गरीबों को भोजन और अंगवस्त्र वितरित किये। इस असर पर मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

error: Content is protected !!