IFFCO aonlaआंवला (बरेली)। इफको की आंवला इकाई ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम उठाया है। यहां वन महोत्सव नाम से एक पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है। मंगलवार को इसका शुभारम्भ किया गया। अभियान के दौरान फलदार और बहुउपयोगी छायादार वृक्षों की पौध का रोपण किया जाएगा।

पहले दिन इफको संयंत्र के मुख्य द्वार पर इंडियन ओवरसीज बैंक स्थित मैदान के किनारे फलदार जामुन एवं इमली तथा हर्बल प्रजाति में नीम, आँवला, इसके साथ ही छायादार पेड़ की जरुरत पूरा करने के लिए पाकड़ और शीशम के पौधे लगाये गये। आँवला यूनिट के कार्यकारी निदेशक जी.के. गौतम ने सर्वप्रथम इमली का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की।

इन्होंने भी लगाये पौधे

इस अवसर पर इकाई प्रमुख ने कहा कि पूरे साल इस अभियान का क्रम जारी रहेगा जिसमें पॉल पोथन नगर और संयंत्र में पौधे लगाकर हम पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाप्रबंधक उत्पादन राकेश पुरी, महाप्रबंधक अनुरक्षण आई.सी.झा, पीएन शाह, ए.के शुक्ला और इॅम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री जीत सिंह बजेठा, अध्यक्ष सर्वेश यादव और ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश रावत भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक श्याम चन्द्र पाण्डेय, ए.एस चौहान, एस.पी चौधरी, एस.एस यदुवंशी भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!