बरेली , इफको ने किसानों को बांटे मुफ्त बीज, इफको ,मास्क, सैनेटाइजर,Bareillly news, iffco,

बरेली। कोरडेट इफको (IFFCO) द्वारा दो अलग-अलग गांवों में किसानों को सरसों के बीज, मास्क और सैनेटाइजर का मुफ्त वितरण किया। कोरडेट इफको द्वारा आंवला क्षेत्र के ग्राम पखुरनी में समन्वित ग्राम विकास कार्यक्रम के अन्तर्तगत कोविड-19 के मद्देनजर 40 लोगों को मास्क सैनेटाईजर एवं आंवला चूर्ण आदि की किट बांटी गयी।

इसके अलावा समन्वितं ग्राम विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत ही ग्राम नितोई में 40 लोगों को फसलों को बढ़ावा देने हेतु सरसों के बीज का निःशुल्क वितरण
किया गया। यहां किसानों को मृदा परीक्षण हेतु एक बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में कृषि वैज्ञानिक डॉ० राजेश कुमार रंजन ने अपने खेतों की मिट्टी लेने की विधि को विस्तार से किसानों को बतायी। साथ ही उन्होंने किसानों से मृदा नमूनों देने को कहा। इन नमूनों का निःशुल्क परीक्षण कर रिपोर्ट किसानों को दे दी जायेगी।

इस दौरान प्रधानाचार्य एम०पी०सिंह, धीरेन्द्र सिंह, डा० राजेश गुप्ता, डा० इन्दरा राठौर, पंकज कुमार एवं ग्राम प्रधान ओम प्रकाश उपस्थित रहे।

By vandna

error: Content is protected !!