आंवला (बरेली)। राष्ट्रभाषा हिंदी के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए इफको के ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हिंदी सप्ताह के पहले दिन इफको के प्रशासन भवन स्थित समिति कक्ष में “कोरोना संकट : चुनौतियां एवं संभावनाएं” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें इफको के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
कोरोना काल में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इफको कर्मियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी हिंदी लेखनी और विचारधारा से समाज को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रेरित और जागरूकता किया।
हिंदी को प्रोत्साहन देने के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए पॉल पोथन नगर की महिलाओं ने लघु बाल कहानी, धार्मिक यात्रा वृतांत, पर्यटन स्थल के भ्रमण का संस्मरण आदि बंद लिफाफे में जनसंपर्क कार्यालय को भेज दिए हैं। इनका मूल्यांकन केंद्रीय विद्यालय इफको का निर्णायक मंडल करेगा।
यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को इफको हिंदी सप्ताह के समापन पर इकाई प्रमुख द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।