आंवला (बरेली)। इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी का आंवला संयंत्र का दो दिवसीय वर्चुअल निरीक्षण गुरुवार को शुरू हो गया।

डॉ. अवस्थी और आंवला इकाई के कार्यकारी निदेशक आईसी झा ने संयंत्र का भ्रमण एवं निरीक्षण तकनीकी भवन से शुरू किया। सहाकारिता उद्यान,  अमोनिया 1 नियंत्रण कक्ष और यूरिया 1 नियंत्रण कक्ष होते हुए वे पावर प्लांट कन्ट्रोल रूम पहुंचे। इस मौके डॉ अवस्थी ने वीडियो और आडियो के माध्यम से कर्मचारियों और अधिकारियों से बातचीत की। इस अवसर इकाई प्रमुख ने डीएम  प्लांट कन्टोल रूम और अमोनिया 2 नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया। यूरिया 2 नियंत्रण कक्ष होते हुए प्रवासी पक्षी जल विहार जाकर बत्तखों को गेहूं के दाने खिलाये गए। वर्चुअल निरीक्षण उत्पादन प्रचालन संयत्र पर संपन्न हुआ।

उर्वरक उत्पाद और गुणवत्ता पर जोर देते हुए डॉ उदय शंकर अवस्थी ने आंवला इकाई के कार्यकारी निदेशक आईसी झा से चर्चा की। डॉ. अवस्थी ने नीम लेपित उर्रवक की गुणवत्ता को भी परखा। वरिष्ठ महाप्रबंधक राकेश पुरी ने उनको नैनो संयंत्र के बारे में जानकारी दी।

संयंत्र के वर्चुअल निरीक्षण के बाद डॉ. अवस्थी ने इफको के युवा कर्मचारियों तथा नवनिर्वाचित अधिकारी संघ और इफको आंवला इम्प्लाइज यूनियन के पदाधिकारियोंसे भी विभिन्न मुददों पर चर्चा की।

One thought on “इफको के एमडी डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने किया आंवला संयंत्र का वर्चुअल निरीक्षण”
  1. Sar hamari gadi cement lekar effco mein I hai MP3 hamare ghar mein accident ho gaya hai to hamari gadi yahan nahin Khali karva rahe hain atah shrimanji se nivedan hai ki hamari gadi Khali karvane ki kripa Karen IFFCO mananiy Uday Shankar avsthi ji

Comments are closed.

error: Content is protected !!