आंवला (बरेली)। इफको की आंवला इकाई को लगातार दूसरे वर्ष फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वार्षिक समारोह में नाइट्रोजेनस उर्वरक उत्पादकों में विजेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिल्ली के इंडिया हैबिटैट सेंटर के स्टाईन आडिटोरियम में उर्वरक उद्योगों की शीर्ष संस्था एफएआई की वार्षिक सेमिनार के उद्घाटन


कार्यक्रम में इफको आंवला को सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ नवीनीकरण का भी पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार उर्वरक और रसायन राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रदान किया। उर्वरक जगत की प्रसिद्ध हस्तियों के बीच इस पुरस्कार के लिए इफको आंवला इकाई के प्रमुख  आईसी झा  ने इस पुरस्कार को इकाई के सहकर्मियों की लगन और परिश्रम एवं संस्थान प्रमुख डॉ यूएस अवस्थी की कार्यशैली और दिशानिर्देश का परिणाम बताया।

error: Content is protected !!