पुलिस अफसरों ने लिया खैलम का जायजा, आईएमसी कार्यकर्ताओं को डीएम ने दी हिदायत

बरेली। अलीगंज के गांव खैलम में अभी माहौल शान्त नहीं हुआ है। रविवार को पुलिस अधिकारियों गांव की गलियों में घूमकर हालात का जायजा लिया। लोगों से बात कर माहौल को सामान्य बनाने पर जोर दिया। गांव की सीमाएं सील कर दी गयी हैं। किसी भी राजनीति पार्टी के नेता का गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बीच रविवार को आईएमसी के कार्यकर्ता और नेताओं ने खैलम जाने का प्रयास किया तो उन्हें डीएम के सामने पेश किया गया। वहां से इन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

बता दें कि तीन दिन पूर्व अलीगंज क्षेत्र के खैलम गांव में गुलडिया गौरीशंकर से भगवान शिव का जलाभिषेक कर लौट रहे कांवरियों पर पथराव किया गया। बाद में पुलिस ने सुरक्षा देकर कांवरियों को निकाला तो पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में फिर पथराव किया गया। इसमें एसडीएम, पुलिस कर्मी और कई कांवरिये घायल हुए थे।

रविवार को खैलम में हालात सामान्य करने के लिए आईजी एसके भगत,एसएसपी के साथ गांव पहुंचे। इसी बीच कमिश्नर डा. पीवी जगनमोहन भी पहुंच गये। क्षेत्र में शन्ति का महौल बनाने के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी प्रयास कर ही रहे थे कि आईएमसी के कार्यकर्ताओं ने गांव जाने की जिद करना शुरू कर दी।

सूचना मिली कि आईएमसी नेता डा. नफीस अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ता सिटी स्टेशन से गांव के लिए रवाना हो रहे हैं। इस पर पुलिस तत्काल हरकत में आयी और इन लोगों को समझाने का प्रयास किया। नहीं मानने पर डाक्टर नफीस, अफजल वेग, नदीम खां, मुनीर इदरीसी, समेत सभी को हिरासत में लेकर डीएम के सामने पेश कर दिया गया। इस दौरान डीएम बिक्रम सिंह के अलावा एसएसपी जोगेन्द्र कुमार, एसपी देहात ख्याति गर्ग, एसपी सिटी रोहित कुमार, व एडीएम ई,एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेड, समेत भारी संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहा।

डाक्टर नफीस का आरोप था कि कावड़ निकालने के दौरान डीजे का खुलकर प्रर्दशन किया जा रहा है। वहीं कावड़ियों द्वारा मुस्लिम क्षेत्रों में उनके विरोघ में नारे लगा कर भड़काने का काम किया जा रहा है। पुलिस मूकदर्शक बन कर तमाश देखती रहती है। इस पर डीएम आर.विक्रम सिंह ने शान्ति बाहल कराने में सहयोग करने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि यदि माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

bareillylive

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

12 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

13 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

13 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

14 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

15 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

15 hours ago