Bareilly News

आईआईए और फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय करेंगे इंडिया फूड एक्सपो -2022 का आयोजन

BareillyLive: आईआईए और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की विशाल प्रदर्शनी ‘इंडिया फूड एक्सपो 2022’ का आयोजन किया जा रहा है। एक निजी होटल में प्रेस वार्ता में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने इण्डिया फूड एक्सपो 2022 के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो नवंबर को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यहां पर सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक एक्सपो से जुडी तमाम जानकारी विस्तार से दी जाएगी। यहाँ आयोजित वेबिनार के दौरान फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद उद्यमियों को हॉर्टिकल्चर, कृषि और फूड प्रोसेसिंग को लेकर तमाम जानकारी देंगें। यहाँ पर कोल्ड चेन, फूड चेन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। साथ ही एग्री वैल्यू बिजनेस स्कीम्स बीज और आधुनिक तकनीक से संबंधित विभिन्न सत्र भी आयोजित होंगे। जिसमें तमाम तरीके की उद्यमियों को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि 4 नवंबर को शाम 4:00 बजे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम का समापन करेंगे।

आईआईए के महासचिव दिनेश गोयल ने इंडिया फूड एक्सपो 2022 के बारे में और जानकारीयां देते हुए बताया कि एक्सपो में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय भारत सरकार उद्योगों के लिए योजनाएं और नीतियों के बारे में अवगत कराया जाएगा। साथ ही कृषि और खाद्य पदार्थों के लिए पैकेजिंग टेक्नोलॉजी और आवश्यकता का अवलोकन किया जाएगा। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने के लिए टेक्नोलॉजी और मशीन की उपलब्धता का अवलोकन किया जाएगा। यहाँ पर कृषि आधारित फ्लेवर और टेक्नोलॉजी के साथ उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए क्या क्या अवसर हो सकते हैं, इन सभी पर विस्तार से चर्चा होगी। इसके साथ ही प्रश्नोत्तर के बाद सत्र के अध्यक्ष कार्यक्रम का समापन करेंगे। दिनेश जी ने बहेड़ी में आ रहे फ़ूड पार्क के सम्बन्ध में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया की फ़ूड पार्क पूरी तरह से तैयार है और कई बड़ी कम्पनियां वहां अपना नया प्लांट लगा रहीं हैँ। इस से लोकल रोजगार बढेगा, और किसानों को पूरा लाभ मिलेगा।

बरेली से एक्सपो में सहभागिता कर रहे घनश्याम खंडेलवाल एमडी बीएल एग्रो लिमिटेड (नरिश), नवनीत लीड कनेक्ट एग्री बिजनेस बरेली, निर्यातक श्री गौरव मित्तल प्रबंध निदेशक एरोमेटिक एलायड बरेली, पवन अग्रवाल प्रबंध निदेशक वैल्यू मेट पैक एंड प्रिंट, सौरभ अग्रवाल कनक धाम (पशु आहार) एक्सपो में अपने स्टॉल लगाएंगे। प्रेसवार्ता के दौरान कोऑर्डिनेटर रजनीश सेठी, एक्सपो चेयरमैन दीपक बजाज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आईआईए श्री सुरेश सुंदरानी, आईआईए के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज गोयल, आईआईए बरेली चैप्टर के तनुज भसीन, आईआईए बरेली चैप्टर के सचिव मयूर धीरवानी, आईआईए कोषाध्यक्ष रजत मेहरोत्रा, संयुक्त सचिव आईआईए शेखर अग्रवाल, धनंजय विक्रम सिंह सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago