बरेली, 4 मार्च। शहर के एक फैशन इंस्टीट्यूट में युवतियो ने फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में कदम रखते हुए अपने आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। युवतियो ने साथ ही रैंप पर कैटवाक कर सभी दर्शको को प्रभवित किया। फैशन शो में युवतियों ने कई प्रकार के आकर्षक परिधानो का प्रदर्शन किया।
बुधवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (आइआइएफटी) में फैशन शो के जरिये इस साल फैशन के नए कलर फैवरिक्स और ड्रेस डिजाइन पेश किए। शो में शामिल लड़कियों ने अपने डिजाइन किए हुए कपड़े पहनकर रैंप पर कैटवॉक की। फैशन शो में कैमरे का सामना करते हुए युवतियों ने अपने आत्मविश्वास का प्रदर्शन भी किया।
फैशन शो में हल्का गुलाबी, हल्का नारंगी, डेनिम,आसमानी, हल्का पीला, हल्का हरा, सिलेटी, लाल, कत्थई रंगो को चुना गया वहीं फैवरिक्श में शिफान, लाइका, कॉटन, सारन, चिनान, सिल्क, नेट टिशू चुना गया। लेडीज ड्रेस में गाउन, लॉग स्कर्ट, जम्ब सूट, स्कर्ट, शाट स्कर्ट, प्लाजो, मिडी स्कर्ट तय हुए। जैंट्स ड्रेसेज में फिटिंग शर्ट्स ट्राउजर चुने गए।
मैनेजिंग डायरेक्टर मीनाक्षी खंडेलवाल ने शो की जानकारी देते हुए बताया कि फारकास्टिंग शो शहर के लिए नई पहल है। जिससे हर साल यहां के लोगों को फैशन के नए कलर डिजाइन व फैवरिक के बारे में जानकारी दी जाएगी। शो में वैशाली, शिवानी, तृप्ति, दीक्षा, समीक्षा, पूजा, सिंह, वर्षा, हरप्रीत, विश्वजीत, शगुन, शीतल आदि ने भाग लिया।
फैशन शो की जानकारी देते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर मीनाक्षी खंडेलवाल
रैंप पर कैटवॉक कर जलवा बिखेरती माडल