आंवला (बरेली)। योगी सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी अवैध पशु कटान रूक नहीं रहा है। गर पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने गुरुवार को मोहल्ला बारहवुर्जी मेन रोड के निकट पशुओं के अवशेषों को मौके पर पहुंच कर पकड़ा। सूचना पर पहुंचे एसएसआई रणधीर सिंह ने मौका मुआयना किया और जांच प्रारम्भ कर दी।
पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना का कहना है कि उन्होंने पालिका के सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिये हुए हैं कि क्षेत्र में कहीं भी गोश्त के अवैध कटान से सम्बन्धित अवशेष कूड़े या डलाव घर में मिलें तो उसकी जानकारी दें।
आज प्रातः उनको एक सफाई कर्मी ने बताया कि नगर के मोहल्ला बारहबुर्जी से उसने जो कूड़ा उठाया उसको जैसे ही उसने पालिका की ट्राली में लौटा तो उसमें पशु मांस के अवशेष मिले।
सूचना पर चेयरमैन अपनी टीम के सदस्यों सभासद रामवीर प्रजापति, अरविन्द पेण्टर, दुर्गेश सक्सेना, संजय भारती, पालिका कर्मी रजनीश तिवारी, रंजीत मौर्य, पंकज चन्द्रा सहित मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी।
घरों में अवैध रूप से काटे जा रहे जानवर
चेयरमैन ने बताया कि नगर में एक भी स्लाटर हाउस नहीं है। ऐसे में घरों में अवैध रूप से जानवर काटे जा रहे हैं। करीब दो महीने पहले भी उन्होंंने गंज कुरैशियान में पहुंचकर ऐसे ही अवैध मांस कटान के अवशेष पकडे़ थे।