BareillyLive.आंँवला। बरेली की तहसील आंवला के ग्राम मनौना व आसपास के क्षेत्र में झोलाछाप सक्रिय हैं। यह झोलाछाप भोले-भाले ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ जमकर खिलवाड़़ कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय यह झोलाछाप मरीजों को दवाई देने के साथ-साथ इंजेक्शन व ड्रिप भी चढ़ा देते हैं। पिछले दिनों कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान इन झोलाछापों का धंधा खूब चला।

विभागीय अनदेखी से इनका कारोबार जमकर चल रहा है। नाम न छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यह झोलाछाप धन कमाने के चक्कर में पैथोलोजी पर विभिन्न जांच करवाते है तथा मोटा कमीशन प्राप्त करते हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह झोलोछाप केन्द्र व प्रदेश में जिसकी सरकार होती है उसी पार्टी के नेताओं के साथ पार्टी में शामिल हो जाते हैं ताकि इनको राजनीतिक संरक्षण मिल सकें।

ऐसे में अगर किसी मरीज के साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? अभी न तो विभागीय अफसर ध्यान दे रहे हैं और न ही क्षेत्र के जिम्मेदार राजनीतिक लोग।

वहीं मनौना गांव में कुछ झोलाछाप वर्तमान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी बनकर राजनैतिक संरक्षण प्राप्त करते हुए अपने अवैध क्लीनिकों का संचालन कर रहे है।

By vandna

error: Content is protected !!