लोगों का कहना है कि आधी रात को क्षेत्र की विभिन्न सडकों पर आधी रात को धड़ल्ले से टैक्टर-ट्रालियां दौड़ती नजर आती हैं। गुरूवार को आधीरात के करीब कुछ लोग रेलवे स्टेशन से शहर की ओर आ रहे थे तो उनको रास्ते में मिटटी और बालू से भरी ट्रॉलियां मिलीं। इस पर उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉलियों के फोटो खींचने व वीडियो बनाने की कोशिश की। इस खनन माफियाओं ने फोटो खींच रहे लोगों को खनन माफियाओं ने दौड़ा लिया।
बाद मे इन लोगों ने क्षेत्रीय सांसद धर्मेन्द्र कश्यप और पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना को इसकी जानकारी दी। अगले दिन शुक्रवार को चेयरमैन संजीव सक्सेना अपनी टीम के साथ अलीगंज रोड पर गौशाला के समीप हो रहे अवैध खनन वाले स्थान पर पहुंचे तो वहां खेत का मालिक उनको देखकर भाग गया।
मौके पर मजदूर मिट्टी की खुदाई कर ट्रैक्टर व ट्रॉली में भर रहे थे। चेयरमैन संजीव सक्सेना ने मौके से ही इसकी सूचना उपजिलाधिकारी, कोतवाल व जिलाधिकारी को उनके मोबाइल पर दी। संजीव सक्सेना काफी देर तक वहां खड़े रहे लेकिन कोई भी अधिकारी या पुलिस बल वहां नहीं पहुंचा। शनिवार को पालिकाध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी ममता मालवीय से क्षेत्र में हो रहे इस अवैध खनन की शिकायत उनके कार्यालय में पहुंचकर की।
टयूबबैल चालक विशम्भर दिवाकर का कहना है कि चेयरमैन के निर्देशानुसार पानी की सप्लाई दुरस्त रखने के लिए वह रात्रि में टयूबबैल चैक करने को निकला था कि आंवला-अलीगंज मार्ग पर उसने अवैध खनन होते देखा। विशम्भर का कहना है कि उसने करीब 15-20 ट्रालियों के द्वारा आधी रात मेंं अवैध खनन होते देखा तथा अगले दिन इसकी सूचना चेयरमैन संजीव सक्सेना को दी।
भाजपा नेता प्रभाकर शर्मा का कहना है कि करीब 8 दिन पहले क्षेत्र के ग्राम खनगांवा श्याम में हो रहे अवैध खनन की जानकारी एसडीएम महोदया को दी थी। लगातार तीन दिनों तक एसडीएम को अवैध खनन की मौके से सूचना दी परन्तु उनके द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। गुरूवार की रात हमारे कार्यकर्ताओं ने हमें सूचना दी कि आंवला-अलीगंज मार्ग पर अवैध खनन हो रहा है। हमने तत्काल इसकी सूचना उपजिलाधिकारी को दी तो उन्होंने हमारी बात को अनुसना कर दिया। इससे प्रतीत होता है कि क्षेत्र में अवैध खनन प्रशासन की मिली भगत से हो रहा है।
एडवोकेट आशू सिंह का कहना है कि गुरूवार की रात साढे 11 बजे वह आंवला रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे कि डिग्री कालेज के पास उन्होनें 10-15 टैक्ट्रर ट्रालियों व जेसीबी से अवैध खनन हेते देखा। उन्होंने इसे अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया माफियाओं को जैसे ही लगा कि कोई उनकी वीडियो बना रहा है तो उन्होनें उन्हें दौडा दिया। उन्होंने इसकी जानकारी आला भाजपा नेताओं को दी।
शैलेन्द्र सिंह एडवोकेट का कहना है कि 11 मई को रात करीब 8 बजे वह अपने खेत से वापस आ रहे थे कि आंवला अलीगंज मार्ग पर गौशाला के पास उन्होनें मिटटी व बालू से भरे कई ट्रेक्टर-ट्रॉली व 3 जेसीबी रोड पर देखे। उन्होंने इसकी सूचना सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह को दी थी। उनके फोन पर प्रशासन ने कार्रवाई भी की लेकिन खनन फिर भी धड़ल्ले से जारी है।
चेयरमैन संजीव सक्सेना का कहना है कि हमारे कार्यकर्ता काफी समय से क्षेत्र मे हो रहे अवैध खनन की शिकायतें हमसे कर रहे थे। हमने मौके पर पहुंचकर अवैध खनन होते हुए पकड़ा। मौके पर खेत का एक टै्रक्टर व ट्राली मौजूद थे, करीब 10 बीघा खेत में 4-5 स्थानों पर 4 से 5 फिट तक मिटटी का खनन किया गया है। रात्रि में यह लोग जेसीबी की मदद से खुदाई करते हैं। हमने मौके से ही इसकी सूचना एसडीएम व जिलाधिकारी व सिंचाई मंत्री को दी है। इस प्रकार अवैध खनन का होना कहीं न कहीं प्रशासन की मिली भगत लगती है।
एसडीएम ममता मालवीय का कहना है कि पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना द्वारा अबैध खनन की सूचना दी गई जिस पर तत्काल पुलिस को कहा गया पुलिस मौके पर पहुंची परन्तु वहां कोई नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि अबैध खनन जहां हो रहा है वहां की जांचकर अवैध खनन अधिकारी को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…