आईएमए ने शनिवार को ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन (Trnsfusion Medicine) की एक क्लिनिकल मीटिंग बुलायी। इसमें शहर के चिकित्सकों को इस बुखार में किन परिस्थितियों में मरीज को खून चढ़ाया जाए, इसको लेकर जागरूक किया गया। संजयगांधी पीजीआई, (SGPGI) लखनऊ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. धीरज खेतान ने रक्त चढ़ाने (Blood Transfusion) की बारीकियों को विस्तार से बताया। सीएमई में यह भी बताया कि गर्भवती महिला की डिलीवरी या किसी एक्टीडेण्टल केस में अधिक रक्तस्राव हुआ है या हो रहा है तो डॉक्टर्स को कितना रक्त या उसके अवयवों की जरूरत होगी।
इसके अलावा मुख्य फोक डेंगू और मलेरिया के मरीजों में रक्त की मांग को लेकर रहा। बताया कि यदि किसी मरीज के प्लेटलेट्स काउण्ट 10000 से कम हैं तभी रक्त या प्लेटलेट्स चढ़ायें। कहा कि डेंगू और मलेरिया के मरीजों को अनावश्यक प्लेटलेट्स चढ़ाये जाते हैं। जबकि यदि शरीर में रक्त की मात्रा सही है तो प्लेटलेट्स स्वतः ही बन जाते हैं।
आईएमए (IMA) अध्यक्ष डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने बताया कि इससे पूर्व मलेरिया बुखार को लेकर जिलाधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने भी एक बैठक बुलायी थी। इसमें सरकारी डॉक्टर्स के साथ निजी चिकित्सक और आईएमए पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि सरकारी डॉक्टर्स के साथ ही अधिक संवेदनशील क्षेत्रों में आईएमए के सदस्य भी कैम्प लगाकर लोगों का इलाज करेंगे। साथ ही उन्हें बुखार से बचने के लिए जागरूक भी करेंगे।
डॉ. खेतान ने बताया कि बार बारिश अधिक हुई है। जिसके कारण जगह-जगह सफाई न होना, जलभराव होना आम हो गया है। ऐसे में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। यह बातावरण फेल्सीपेरम परजीवी को पनपने का पर्याप्त माकूल वातावरण उपलब्ध करा रहा है। ऐसे में मच्छरों से बचाव प्रथम प्राथमिकता पर होना चाहिए। इसके अलावा फॉगिंग और कीटनाशकों का छिड़काव भी मच्छरों को रोकने मददगार होगा। साथ ही लोग अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें।
आईएमए की ब्लड बैंक में बायोराड कम्पनी की जेलकार्ड टैक्नोलॉजी से ब्लड की जांच करने वाली आधुनिकतम मशीन लगवायी गयी है। यह जानकारी आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी और सचिव डॉ. विमल भारद्वाज ने दी। इस मौके पर मौजूद कम्पनी के प्रोडक्ट मैनेजर एस.सरवनन ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में इस तरह की केवल 14 मशीनें लगी हैं। 85 लाख रुपये कीमत की चौदहवीं मशीन बरेली आईएमए ब्लड बैंक में लगायी गयी है।
ब्लड बैंक की निदेशक डॉ. अंजू ने बताया कि एक महंगी मशीन लाने के बावजूद मरीजों से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। इस अवसर पर आईएमए के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र सिंह, डॉ. पारूल समेत कई प्रमुख चिकित्सक मौजूद रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…