संतोष गंगवार ने चिकित्सक परिवारों को शुभकामनाएं दीं। कहा कि चिकित्सक समाज के हित मे यूँ ही कार्य करते रहें। आई.एम.ए अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी सदस्यों और समाज के लोगों को श्रीराम के आदर्शों पर चलने का आवाह्न किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ श्रीगणेश वंदना से हुआ। श्रीगणेश-मां लक्ष्मी के विधिवत पूजन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप जलाकर किया गया। इसके उपरान्त लघु नाटिका द्वारा श्रीराम के अयोध्या आगमन पर श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
श्रीराम की भूमिका में डॉ. मनीष अग्रवाल, सीता के रुप में दिव्या अग्रवाल, लक्ष्मण के रुप में डॉ. अंकुर गर्ग और डॉ. राजेश अग्रवाल ने हनुमान की भूमिका निभायी।
इसके बाद हुए रंगारंग कार्यक्रम में डॉक्टर बैजल और सोनिका बैजल के युगल नृत्य ने समां बांध दिया। हिंदुस्तानी परिधान में कैटवाक करते हुए चिकित्सकों ने भारतीय सांस्कृति को मंच पर उतार दिया। इसके बाद डांडिया नृत्य में डॉक्टर युगल ने भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर सत्येंद्र सिंह के अलावा आभा सिंह, डॉ. विनोद पगरानी, डॉ लतिका अग्रवाल. डाक्टर रवि खन्ना, अनीता सक्सेना, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ अतुल अग्रवाल, सारिका सिंह, शिखा, मुक्ता पगरानी, डॉ. भाटिया, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. केशव कुमार, डॉ. अंकुर, डॉ. एन.क.े गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…