बरेली। भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) बरेली के कम्युनिटी सर्विस के पदाधिकारी चिकित्सकों ने शुक्रवार को प्रेमनगर स्थित नारी निकेतन का भ्रमण किया। यहां इन डॉक्टर्स ने संवासिनियों से बातचीत करके उसकी समस्या एवं आवश्यकता को समझने का प्रयास किया। साथ ही संवासिनियों एवं दिव्यांग महिलाओं को ऊनी वस्त्रों एवं मिष्ठान का वितरण किया। बरेली

बता दें कि नारी निकेतन की उपाधीक्षिका छाया जी ने आईएमए पदाधिकारियों के सामने एक बड़ी वाशिंग मशीन की आवश्यकता बतायी थी। बातचीत के दौरान अधीक्षिका ने बताया कि नारी निकेतन की छत बारिश में टपकती है। इस पर आईएमए अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह और सचिव विनोद पगरानी एवं कम्युनिटी सर्विस के चेयरमैन डॉक्टर राजीव अग्रवाल उसकी व्यवस्था कराने का आश्वासन भी दिया। कहा कि इस मुद्दे को मीटिंग में रखकर पास कराने का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम में डॉ. सत्येन्द्र सिंह, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. सुनील कुमार अग्रवाल, डॉ. प्रीत अग्रवाल, डॉ. राजीव के. अग्रवाल, डॉ. विदुषी अग्रवाल, डॉ. हिमांशु अग्रवाल, डॉ. कौशल कुमार, डॉ. रुचिन अग्रवाल, डॉ. सचिन अग्रवाल, डॉ. टीआर कलमार, डॉ. अनुराधा कक्कड़, डॉ. प्रवीन कुमार, डॉं. विवेक मिश्रा, अजय कुमार, प्रशान्त सक्सेना, ललित शर्मा, नारी निकेतन की उपाधीक्षिका, छाया बडबल, सहायक अधीक्षिका शारदा सिंह, एवं कविता सिंह स्वास्थ्य परिचारिका समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!