बरेली। आइएमए चुनाव के अगले अध्यक्ष पद के लिए हुए त्रिकोणीय मुकाबले में डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल ने जीत दर्ज की। खास बात ये रही कि दूसरे पायदान पर रहने वाले प्रत्याशी ने दोबारा काउंटिंग की मांग की। इसके बाद रात में ही वार्षिक बैठक बुलाकर नई कार्यकारिणी के सदस्यों का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया।
इसी के साथ 2019-20 के लिए डॉ.इसी के साथ 2019-20 के लिए डॉ. राजेश ने अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने उन्हें कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर निवर्तमान सचिव डॉ. विनोद पागरानी, पिछले अध्यक्ष डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी और डॉ राघवेन्द्र शर्मा समेत अनेक वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे। राजेश ने अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के वर्ष 2020-21 के अध्यक्ष पद और एक अक्टूबर 2019 से प्रभावी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के लिए रविवार सुबह नौ बजे से चार बजे तक वोटिंग फिर काउंटिंग हुई। इसमें अगले अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल ने सर्वाधिक 218 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। वही, 200 वोट के साथ डीपी गंगवार दूसरे और 176 वोट के साथ डॉ. राजीव अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे। उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों के बराबर वोट निकले तो दोबारा गिनती की गई। जिसमें डॉ. हिमांशु अग्रवाल 17 वोटों से विजयी घोषित किए गए।
इसके बाद चुनाव समिति के चेयरमैन डॉ. पवन अग्रवाल ने डॉ. मनोज अग्रवाल को भावी अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के नामों की फाइनल सूची चस्पा करा दी। हालांकि डॉ. डीपी गंगवार वोटों की गिनती से संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने री-काउंटिंग कराने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…