Bareilly news

बरेली। भारतीय चिकित्सा संघ (आइएमए) के वर्ष 2020-21 के अध्यक्ष पद लिए हुए चुनाव के वोटों की दोबारा गिनती बुधवार को की गई। दोबारा गिनती के बाद परिणाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। खास बात यह रही कि यह गिनती वीडियो कैमरे की निगरानी में हुई। इसमें सभी प्रत्याशियों को पहले की तरह ही वोट मिले।

बता दें कि आइएमए में भावी अध्यक्ष व मौजूदा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव रविवार को हुआ था। अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों को बराबर वोट मिलने पर उस पद के लिए दोबारा गिनती हुई थी। तब एक प्रत्याशी को 17 वोट अधिक मिलने पर विजयी घोषित किया था। भावी अध्यक्ष पद के लिए डॉ. मनोज अग्रवाल विजयी घोषित हुए थे। दूसरे स्थान पर रहे डॉ. डीपी गंगवार ने दोबारा वोटों की गिनती की मांग कर दी। उन्होंने री-काउंटिंग नहीं होने पर कोर्ट जाने की बात भी कही थी।

डॉ. गंगवार की मांग पर विचार करने के लिए चुनाव समिति के चेयरमैन डॉ. पवन अग्रवाल ने बुधवार रात बैठक बुलाई। समिति के सदस्यों ने दोबारा वोट गिनने की सहमति दी। इसके बाद वीडियो कैमरे की निगरानी और तीन प्रत्याशियों की मौजूदगी में वोटों की गिनती हुई। दोबारा गिनती में भी परिणाम यथावत रहे। डॉ. मनोज अग्रवाल 15 वोटों से विजयी रहे। उन्हें कुल 221, डॉ. डीपी गंगवार को 206 और डॉ. राजीव अग्रवाल को 166 वोट मिले। डॉ. डीपी गंगवार ने बताया कि वह री-काउंटिंग के बाद आए फैसले से संतुष्ट हैं।

चुनाव समिति की बैठक में दोबारा गिनती पर निर्णय हुआ। वीडियो कैमरे की निगरानी और तीनों प्रत्याशियों के सामने वोट गिने गए। प्रेसीडेंट इलेक्ट डॉ. मनोज ही रहेंगे। सभी प्रत्याशी इससे संतुष्ट हुए। -डॉ. पवन अग्रवाल, चेयरमैन, चुनाव समिति

By vandna

error: Content is protected !!