Bareilly News

आईएमए बरेली चुनाव 2024ः डॉ. अतुल श्रीवास्तव अध्यक्ष और डॉ. रतन पाल सचिव निर्वाचित

बरेली @BareillyLive.बरेली आईएमए (IMA) का चुनाव (Election) आज रविवार को सम्पन्न हो गया। देर रात घोषित परिणामों के अनुसार डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष और डॉ. रतन पाल सिंह निर्विरोध सचिव निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद पर डॉ शिवम् कामठान विजयी रहे।

अध्यक्ष के पद के लिए डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव ने अपने प्रतिद्वंद्वी डॉ मनोज कुमार हिरानी को 269 वोटों से पराजित किया। उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए चार चिकित्सकों में से डॉ. डी.पी. गंगवार और डॉ. गौरव गर्ग ने डॉ. निकुंज गोयल और डॉ. हिमांशु अग्रवाल को हराकर जीत हासिल की।

इलेक्शन कमिश्नर डॉ. सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आज हुए मतदान में कुल 878 मतदाताओं में से 754 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष,, एक कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी समिति के 42 पदों के लिए 71 उम्मीदवारों को मतदान किया। 86 प्रतिशत से भी अधिक का मतदान होना संस्था में मतदान के प्रति अपनी नैतिक दायित्व के प्रति अच्छी जागरूकता का प्रतीक है।

बता दें कि आई.एम.ए. बरेली के वार्षिक चुनाव एक एक उत्सव की तरह होता है। मतदान सुबह 8ः00 बजे से प्रारम्भ हुआ और सायं 05ः00 बजे संपन्न हुआ और उसके बाद तुरंत ही काउंटिंग प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो गयी। काउंटिंग प्रक्रिया के बाद इलेक्शन कमिश्नर डॉ सत्येंद्र सिंह ने परिणाम घोषित किये।

आईएमए बरेली चुनाव 2024 में मतदान करते प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार। साथ में चुनाव समिति के पदाधिकारी चिकित्सक।

डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉ. शिवम् कामठान ने डॉ. अंशु अग्रवाल और डॉ. वी.वी. सिंह पर विजय प्राप्त की। सचिव पद के लिए डॉ रतन पाल सिंह और मेंबर हॉस्पिटल एडवाइजरी के एक पद के लिए डॉ. दुष्यंत कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। पी.आर.ओ. पद के लिए कोई भी नामांकन न होने के कारन वह पद अभी रिक्त है।

स्टेट कौंसिल के 20 पदों के लिए चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ी क्योंकि इन पदों पर नामांकन पत्रों की संख्या ही कम थी। कार्यकारिणी समिति के 42 पदों के लिए कुल 61 प्रतिद्वंदी मैदान में थे। सेंट्रल काउन्सिल के लिए मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी।

वोटर्स के लिए बनाया गया सेल्फी प्वाइंट

मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और मनोबल बढ़ाने के लिए सेल्फी पॉइंट की व्यवस्था की गयी थी और पारदर्शिता की दृष्टि से सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विडिओग्राफी की गयी। मतदाताओं एवं प्रत्याशियों के लिए प्रातः से ही जलपान की भी व्यवस्था की गयी थी।

ये रहे चुनाव समिति के सदस्य

इलेक्शन समिति के सदस्यों में आई.एम.ए. अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार गोयल, इलेक्शन समिति कमिश्नर डॉ सत्येंद्र सिंह, बाई लॉज़ समिति के चेयरमैन डॉ. रवि महरा, डॉ विमल कुमार भारद्वाज, डॉ राजेश कुमार, डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी, डॉ विनोद पागरानी ने बहुत ही शांत रूप से चुनाव संपन्न करवाया। मतों की गिनती प्रक्रिया में डॉ. ऋतू राजीव, डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ शालिनी माहेश्वरी, डॉ शाहिदा अली, डॉ अरशद अली, डॉ तबरेज़ आलम, डॉ आर.के. भास्कर, डॉ मनोज कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

इलेक्शन समिति के चेयरमैन डॉ. सत्येंद्र सिंह ने समिति के सदस्यों को चुनाव में उनके सक्रिय सहयोग के लिए आभार जताया। साथ ही विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए नयी कार्यकारिणी से सेवा के नये कीर्तिमान गढ़ने की अपेक्षा की।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

सम्भल: शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल, पथराव…पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले-Video

सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…

22 hours ago

एनसीसी डे पर बोले लेफ्टिनेंट कर्नल, एकता और अनुशासन है एनसीसी की पहचान

Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…

1 day ago

नटराज सिनेमा के सामने बेकाबू हुई कार, तीन महिलाएं घायल, एक की मौत

Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…

2 days ago

भजन सम्राट लखवीर लक्खा के भजनों से सजेगी मंगलवार की शाम, बिना पास होगी एंट्री

BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…

2 days ago

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

2 weeks ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

2 weeks ago