#बरेली, IMA चुनाव, IMA Bareilly elections 2024. #बरेली,@BareillyLive, #आईएमए, चुनाव 2024, डॉ. सत्येंद्र सिंह,डॉ. राजीव कुमार गोयल,), डॉ. रवि मेहरा,डॉ. राजेश कुमार, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी,

बरेली@BareillyLive. आईएमए (IMA) चुनाव 2024 के लिए बिगुल बज चुका है। 15 सितम्बर को होने वाले चुनाव के दृष्टिगत गुरुवार रात्रि चुनाव समिति की बैठक आईएमए भवन में आयोजित की गयी। मीटिंग में उपस्थित सदस्यों द्वारा नामांकन पेटी को खोलकर कुल प्राप्त 121 नामांकन पत्रों की सूची बनाकर सूचना पट पर लगा दी गयी।

इन 121 नामांकन पत्रों में आगामी अध्यक्ष के एक पद के लिए 3, उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए 5, सचिव के एक पद के लिए 3, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए 4, मेंबर हॉस्पिटल एडवाइजरी समिति के एक पद के लिए 3, पी.आर.ओ. के एक पद के लिए 2, प्रदेश समिति सदस्यों के बीस पदों के लिए 24 और कार्यकारी समिति सदस्यों के 42 पदों के लिए 77 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं।

चुनाव समिति के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि चुनावी कार्यक्रम के अनुसार इन प्राप्त नामांकन पत्रों में से जांच के पश्चात वैद्य नामांकन पत्रों की सूची दिनांक 7 सितम्बर 2024 को लगायी जाएगी। तत्पश्चात 10 सितम्बर तक नामांकन वापसी का समय देकर नामांकन पत्रों की अंतिम सूची दिनाक 12 सितम्बर 2024 को घोषित की जाएगी। चुनाव 15 सितम्बर 2024 को संपन्न होगा।

बैठक की अध्यक्षता चुनाव समिति के अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह ने की। मीटिंग में डॉ. राजीव कुमार गोयल (अध्यक्ष आई.एम.ए. बरेली), डॉ. रवि मेहरा (चेयरमैन, बाई लॉज़ समिति), डॉ. राजेश कुमार, डॉ. विमल भारद्वाज और डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी उपस्थित रहे।

See List

error: Content is protected !!