बरेली। बरेली के वरिष्ठ आर्थो सर्जन डॉ. सत्येन्द्र सिंह के आईएमए (IMA) के अध्यक्षीय काल वर्ष 2018-19 में कम्युनिटी सर्विस के लिए बरेली आईएमए को देश में प्रथम पुरस्कार मिला है। यह जानकारी शुक्रवार को आईएमए (IMA) बरेली के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. राजेश अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में दी। डॉ. राजेश ने बताया कि पिछले वर्ष के कार्यकाल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर अनेक सम्मान मिले।
डॉ. राजेश ने बताया कि हाल ही में कोलकाता में सम्पन्न हुई इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में इन पुरस्कारों की घोषणा की गयी। बताया कि आइएमए बरेली को वर्ष 2018-19 में अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह, सेक्रेटरी डॉ विनोद पागरानी, कोषाध्यक्ष डॉ. हिमांशु अग्रवाल, चेयरमैन कम्युनिटी सर्विस डॉ. राजीव अग्रवाल के कार्यकाल में सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यों के लिए पूरे देश का प्रथम पुरस्कार मिला।
बरेली आईएमए (IMA) के सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यों में पुलवामा शहीदों के परिवारजनों को 42 लाख रुपए की आर्थिक मदद, थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को ब्लड ट्रांसफ्यूजन के लिए लगातार रक्त उपलब्ध कराना, समय-समय पर उनका मेडिकल चेकअप कराना तथा आईएमए बरेली द्वारा चलाई जा रही चैरिटेबल क्लीनिक प्रमुख थे।
मौजूदा सचिव डॉ. राजीव गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के अलावा प्रदेश स्तर पर भी अनेक पुरस्कार मिले हैं। हाल ही मेरठ में संपन्न हुई उत्तर प्रदेश आईएमए की प्रदेश स्तर की बैठक में डॉ. विनोद पागरानी को वर्ष 2018-19 के कार्यकाल के लिए प्रदेश में सेकेण्ड बेस्ट सेक्रेटरी का पुरुस्कार दिया गया।
इसी बैठक में डॉ. सत्येंद्र सिंह को बरेली आईएमए (IMA) में अध्यक्ष पद के साथ साथ आईएमए बरेली की पत्रिका ’आईएमए बुलेटिन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सम्पादक का सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही डॉ. मनोज अग्रवाल (चेस्ट फिजिशियन) और आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी को प्रेसिडेण्ट एप्रीशिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त बरेली आईएमए (IMA) को वर्ष 2018-19 के उत्कृष्ठ कार्यकाल विभिन्न कार्यों के लिए 4 गोल्ड मैडल व 3 सिल्वर मेडल मिले। कुल मिलाकर प्रदेश स्तर पर बरेली को 11 अवार्ड मिले ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्तमान अध्यक्ष डॉ. राजेश अग्रवाल, सचिव डॉ. राजीव गोयल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह, अपूर्व सचिव डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. हिमांशु अग्रवाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. मनोज हिरानी, डॉ. मनोज अग्रवाल ऑर्थो, डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी, डॉ रवि मेहरा, डॉ जी.डी. कटियार उपस्थित रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…