आइएमए अध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने वित्त मंत्री के समक्ष शहर में एक और ब्लड बैंक की जरूरत जतायी। कहा कि शहर के दूसरे ओर यानि राजेन्द्र नगर या इज्जतनगर क्षेत्र के मरीजों को खासी दिक्कत इमरजेन्सी में होती है। मौजूदा ब्लड बैंक पर काम का लोड भी ज्यादा है। इस पर वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने हमेशा डॉक्टरों का सहयोग करने व राजेंद्र नगर में नए ब्लड बैंक के लिए जल्द स्वीकृति दिलवाने की बात कही। उन्होंने डॉ. सत्येन्द्र सिंह से प्रस्ताव बनाने को कहा। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में श्री अग्रवाल ने किला पुल और सुभाषनगर पुलिया का जीर्णोद्धार भी जल्द कराने का भरोसा दिलाया। मुख्य अतिथि शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार रहे। अध्यक्षता आइएमए अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह ने की।
आयोजन में डॉ. अभय गुप्ता, ले. कर्नल डॉ. रमेश महर, डॉ. दिनेश अग्रवाल, डॉ. अनीता अग्रवाल, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, समाजसेवी जेसी पालीवाल, एडवोकेट घनश्याम शर्मा, कवियत्री सिया सचदेव को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
आईएमए सचिव डॉ. विनोद पागरानी ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान डॉ. जेके भाटिया, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. रवि खन्ना, डॉ. कौशल कुमार, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. मुक्ता पागरानी, डॉ. राजेश अग्रवाल और डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी समेत बड़ी संख्या में डॉक्टर्स एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…