आईएमए ने किया 8 सीनियर सिटिजन का सम्मानबरेली। रविवार रात इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन ने आइएमए भवन में वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन किया। यहां उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल समेत शहर के आठ वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेश अग्रवाल ने एक और ब्लड बैंक राजेन्द्र नगर या इज्जतनगर क्षेत्र में खुलवाने के लिए जमीन से लेकर लाइसेन्स दिलाने तक का आश्वासन दिया। उन्होंने आईएमए अध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र सिंह से प्रस्ताव बनाकर देने को कहा।

आइएमए अध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने वित्त मंत्री के समक्ष शहर में एक और ब्लड बैंक की जरूरत जतायी। कहा कि शहर के दूसरे ओर यानि राजेन्द्र नगर या इज्जतनगर क्षेत्र के मरीजों को खासी दिक्कत इमरजेन्सी में होती है। मौजूदा ब्लड बैंक पर काम का लोड भी ज्यादा है। इस पर वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने हमेशा डॉक्टरों का सहयोग करने व राजेंद्र नगर में नए ब्लड बैंक के लिए जल्द स्वीकृति दिलवाने की बात कही। उन्होंने डॉ. सत्येन्द्र सिंह से प्रस्ताव बनाने को कहा। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में श्री अग्रवाल ने किला पुल और सुभाषनगर पुलिया का जीर्णोद्धार भी जल्द कराने का भरोसा दिलाया। मुख्य अतिथि शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार रहे। अध्यक्षता आइएमए अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह ने की।

आईएमए ने किया 8 सीनियर सिटिजन का सम्मानइनका हुआ सम्मान

आयोजन में डॉ. अभय गुप्ता, ले. कर्नल डॉ. रमेश महर, डॉ. दिनेश अग्रवाल, डॉ. अनीता अग्रवाल, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, समाजसेवी जेसी पालीवाल, एडवोकेट घनश्याम शर्मा, कवियत्री सिया सचदेव को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

आईएमए सचिव डॉ. विनोद पागरानी ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान डॉ. जेके भाटिया, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. रवि खन्ना, डॉ. कौशल कुमार, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. मुक्ता पागरानी, डॉ. राजेश अग्रवाल और डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी समेत बड़ी संख्या में डॉक्टर्स एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!