मतदाता जागरूकता अभियान , बरेली, आईएमए , loksabha election 2019

बरेली। मतदाता जागरूकता अभियान में आईएमए के निर्देशन में प्राइवेट अस्पतालों ने कदम बढ़ाया है। आईएमए के निर्देश पर प्राइवेट अस्पतालों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बैनर लगाये गये हैं।

आईएमए अध्यक्ष डा. सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आईएमए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहा है। यहां होने वाले सेमिनार, वर्कशाप में लोगों को मतदान करने का संकल्प दिलाया जा रहा है। साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में वोटरों को प्रेरित करने वाले बैनर लगाए जा रहे हैं। सभी सदस्यों को कहा गया है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदारों के बीच मतदान का प्रचार करें और उनको वोट देने के लिए प्रेरित करें।

error: Content is protected !!