Bareilly News

स्टेम सेल में अपार संभावनायें मानव व पशुओं में पूर्णतया कारगार : डॉ एस.के.मेंदीरत्ता

BareillyLive : भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर के दैहिकी एवं जलवायुकी विभाग में सेन्टर फार एडवांसड फैकल्टी ट्रेनिंग इन वेटनरी फिजियोलॉजी के अन्तर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा प्रायोजित ”स्टेम सेल थिरैपुटिक्स इन लाइवस्टाक एण्ड पेटस“ विषय पर 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुभारम्भ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम देश के विभिन्न प्रांतों के विश्वविद्यालयों जिसमें केरल, तमिलनाडु, गुवाहटी, आसाम, गुजरात, नागालैण्ड, आन्ध प्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा आदि के 23 सहायक प्राध्यापक भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संस्थान के संयुक्त निदेशक शैक्षणिक डा. एस.के. मेंदीरत्ता ने कहा कि स्टेम सेल में आज अपार संभावनायें हैं तथा इसका प्रयोग मानव में तो हो ही रहा है साथ ही साथ पशुओं में भी इसके अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान का पशुचिकित्सा दैहिकी में प्रगामी संकाय प्रशिक्षण केंद्र अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों से लगातार पशुचिकित्साविदों का ज्ञानार्जन करता आया है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को संस्थान तथा संस्थान के बाहर की उच्च संकाय सदस्यों द्वारा तैयार किया गया। उन्होंने आशा व्यक्त कि आप इस अर्जित ज्ञान का प्रशिक्षणार्थी भरपूर लाभ उठायेंगे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से ज्ञान के आदान-प्रदान तथा वार्तालाप की आवश्यकता जतायी।

निदेशक सी.ए.एफ.टी. एवं दैहिकी एवं जलवायुकी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. वी.पी. मौर्या ने विभाग के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस विभाग की स्थापना 1970 में की गयी। अनुसंधान और शिक्षण में उपलब्धियों के आधार पर, 2 मार्च 1995 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा संभाग को पशु चिकित्सा दैहिकी में उन्नत अध्ययन केंद्र (सी.ए.एस.) के रूप में मान्यता दी गई थी और बाद में इसे 2010 में प्रगामी संकाय प्रशिक्षण केंद्र (सी.ए.एफ.टी.) के रूप में नामित किया गया । तब से यह विभाग लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है तथा अब तक यह विभाग 48 प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न करा चुका है और इस क्रम में यह ४९वां प्रशिक्षण कार्यक्रम है। पाठयक्रम निदेशक सह समन्वयक तथा विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. विकास चन्द्र ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को अन्य विभागों के साथ मिलकर तैयार किया है जिनमें जीव रसायन, शल्य चिकित्सा, भैषज्य एवं विष विज्ञान आदि शामिल हैं। स्टेम सेल में दो दशकों से कार्य किया जा रहा है। प्रशिक्षणार्थियों को स्टेम सेल में नवीन तकनीकियों के बारे में सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक तथा जीवंत प्रदर्शन के माध्यम से जानकारी प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन डा. विकास चन्द्र द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन विभाग की वैज्ञानिक डा. यशोदा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक, शैक्षणिक समन्वयक एवं रजिस्ट्रार डा. ज्ञानेन्द्र सिंह सहित विभाग के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

34 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

15 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

17 hours ago