सुधरते हालात : यूपी में कोरोना रिकवरी रेट पहुंचा 96.6 प्रतिशत, 24 घंटे में सामने आए 1497 नए मामले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का ट्रिपल टी (ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट) फार्मूला कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने में कारगर साबित हो रहा है। राज्य में संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 3.12 लाख लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई जिनमें 1,497 पॉजिटिव मिले जबकि अस्पताल से कोरोना की जंग जीत कर घर जाने वाले लोगों की संख्या 5491 रही। यानी जितने लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया उसमें से सिर्फ 0.5 प्रतिशत ही पॉजिटिव निकले।  प्रदेश में करीब दो महीने बाद 24 घंटे में पंद्रह सौ से कम मरीज मिले हैं।  

राज्य में अभी तक कुल 16.91 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें 16.33 लाख स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 96.6 प्रतिशत हो गया है। सोमवार को 151 मरीजों की और मौत हुई। अब तक कुल 20,497 लोगों की जान यह वायरस ले चुका है। अब सक्रिय केस घटकर 37,044 हो गए हैं। इन मरीजों में से 20,762 रोगी होम आइसोलेशन यानी घर में ही अपना इलाज करा रहे हैं। बाकी मरीज कोविड-19 के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। प्रदेश में कुल 4.94 करोड़ लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है।

मई में घट गए 88 प्रतिशत कोरोना रोगी

प्रदेश में अप्रैल के मुकाबले मई में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी होती गई। पिछले एक महीने में करीब 88 प्रतिशत कोरोना रोगी घटे हैं। 30 अप्रैल को प्रदेश में सर्वाधिक 3,10,783 सक्रिय केस थे और अब यह घटकर 37,044 रह गए हैं। महीने भर में 2,73,739 मरीज कम हुए हैं। यानी सक्रिय केस 88 प्रतिशत घटे हैं।

30 जिलों में मिले 10 से कम मरीज

प्रदेश में सोमवार को 30 जिले ऐसे थे जहां 10 से कम कोरोना मरीज पाए गए। कौशांबी में एक भी मरीज नहीं मिला। सिर्फ मेरठ में सौ से ज्यादा रोगी मिले। फिलहाल प्रदेश में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट का फार्मूला कारगर साबित हो रहा है।

संभावित तीसरी लहर के लिए भी की जा रही तैयारी

कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने के खतरे को देखते हुए पहले से ही मजबूत इंतजाम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि बरसात के मौसम को देखते हुए बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए घर-घर दवाएं बांटी जाएं। मेडिकल किट को बांटने के लिए जरूरी इंतजाम जल्द पूरे किए जाएं। इसका वितरण हर हाल में 15 जून के बाद शुरू कर दिया जाए। कोरोना मरीजों की तर्ज पर बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए यह इंतजाम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ऐसे कोरोना मरीजों से मनमानी वसूली करने वाले निजी अस्पतालें पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago