आंवला के गांव में कांवरियों पर हमलावरों की धर-पकड़ तेज, थानाध्यक्ष सस्पेण्ड

बरेली। शुक्रवार को आंवला क्षेत्र के खैलम गांव में गुलड़िया भगवान शिव का जलाभिषेक कर लौट रहे कांवरियों पर पथराव के बाद एसएसपी ने अलीगंज थानाध्यक्ष को निलम्बित कर दिया। बता दें कि इस पथराव में एसडीएम, कई कांवरिये और आईटीबीपी और पुलिस के जवान घायल हो गये थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार खेलम गांव में उपद्रवी पहले से माहौल बिगाड़ने की तैयारी में थे। यही वजह रही कि उन्हें अफसरों का भी बिल्कुल खौफ नहीं रहा। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में कांवड़ियों पर पथराव का दुस्साहस किया गया।

चश्मदीद रहे कैबिनेट मंत्री के भाई
खैलम में जब कांवड़ियों को गुजारा जा रहा था तब कैबिनेट मंत्री के भाई डा. मान सिंह पुलिस-प्रशासन के साथ आगे चल रहे थे। उन्होंने बताया कि कांवड़ियों पर हमला योजनाबद्ध तरीके से किया गया था। इसमें स्थानीय पुलिस की ढिलाई रही। यदि सुरक्षा बल नहीं होता तो हालात बेकाबू हो जाते। जैसे ही हमला हुआ तो वे एक खुले जीने से होते हुए छत पर चढ़ गए और वहां पथराव कर रही महिलाओं और बच्चों को फटकारकर भगाया।

घटना में पथराव करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में उपद्रवियों के घर में दबिश देकर सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस सब के बीच गांव का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ कर आरोपी गांव छोड़कर भाग गए है। पुलिस सही आरोपियों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई का दावा कर रही है।

आईजी एसके भगत के अनुसार-खेलम गांव में कांवड़ियों पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। स्थिति अब सामान्य है। बवाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस को उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पूरे मामले की रिपोर्ट बरेली के एसएसपी से मांगी गई है।

एसओ अलीगंज सस्पेंड
एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने लापरवाही बरतने पर अलीगंज के एसओ को सस्पेंड कर दिया है। वहीं करीब ढाई सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है। फिलहाल गांव में फोर्स को तैनात किया गया है।

 

 

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

8 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

8 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

9 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

9 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago