आंवला के गांव में कांवरियों पर हमलावरों की धर-पकड़ तेज, थानाध्यक्ष सस्पेण्ड

बरेली। शुक्रवार को आंवला क्षेत्र के खैलम गांव में गुलड़िया भगवान शिव का जलाभिषेक कर लौट रहे कांवरियों पर पथराव के बाद एसएसपी ने अलीगंज थानाध्यक्ष को निलम्बित कर दिया। बता दें कि इस पथराव में एसडीएम, कई कांवरिये और आईटीबीपी और पुलिस के जवान घायल हो गये थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार खेलम गांव में उपद्रवी पहले से माहौल बिगाड़ने की तैयारी में थे। यही वजह रही कि उन्हें अफसरों का भी बिल्कुल खौफ नहीं रहा। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में कांवड़ियों पर पथराव का दुस्साहस किया गया।

चश्मदीद रहे कैबिनेट मंत्री के भाई
खैलम में जब कांवड़ियों को गुजारा जा रहा था तब कैबिनेट मंत्री के भाई डा. मान सिंह पुलिस-प्रशासन के साथ आगे चल रहे थे। उन्होंने बताया कि कांवड़ियों पर हमला योजनाबद्ध तरीके से किया गया था। इसमें स्थानीय पुलिस की ढिलाई रही। यदि सुरक्षा बल नहीं होता तो हालात बेकाबू हो जाते। जैसे ही हमला हुआ तो वे एक खुले जीने से होते हुए छत पर चढ़ गए और वहां पथराव कर रही महिलाओं और बच्चों को फटकारकर भगाया।

घटना में पथराव करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में उपद्रवियों के घर में दबिश देकर सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस सब के बीच गांव का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ कर आरोपी गांव छोड़कर भाग गए है। पुलिस सही आरोपियों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई का दावा कर रही है।

आईजी एसके भगत के अनुसार-खेलम गांव में कांवड़ियों पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। स्थिति अब सामान्य है। बवाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस को उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पूरे मामले की रिपोर्ट बरेली के एसएसपी से मांगी गई है।

एसओ अलीगंज सस्पेंड
एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने लापरवाही बरतने पर अलीगंज के एसओ को सस्पेंड कर दिया है। वहीं करीब ढाई सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है। फिलहाल गांव में फोर्स को तैनात किया गया है।

 

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago