पुलिस सूत्रों के अनुसार खेलम गांव में उपद्रवी पहले से माहौल बिगाड़ने की तैयारी में थे। यही वजह रही कि उन्हें अफसरों का भी बिल्कुल खौफ नहीं रहा। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में कांवड़ियों पर पथराव का दुस्साहस किया गया।
चश्मदीद रहे कैबिनेट मंत्री के भाई
खैलम में जब कांवड़ियों को गुजारा जा रहा था तब कैबिनेट मंत्री के भाई डा. मान सिंह पुलिस-प्रशासन के साथ आगे चल रहे थे। उन्होंने बताया कि कांवड़ियों पर हमला योजनाबद्ध तरीके से किया गया था। इसमें स्थानीय पुलिस की ढिलाई रही। यदि सुरक्षा बल नहीं होता तो हालात बेकाबू हो जाते। जैसे ही हमला हुआ तो वे एक खुले जीने से होते हुए छत पर चढ़ गए और वहां पथराव कर रही महिलाओं और बच्चों को फटकारकर भगाया।
घटना में पथराव करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में उपद्रवियों के घर में दबिश देकर सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस सब के बीच गांव का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ कर आरोपी गांव छोड़कर भाग गए है। पुलिस सही आरोपियों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई का दावा कर रही है।
आईजी एसके भगत के अनुसार-खेलम गांव में कांवड़ियों पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। स्थिति अब सामान्य है। बवाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस को उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पूरे मामले की रिपोर्ट बरेली के एसएसपी से मांगी गई है।
एसओ अलीगंज सस्पेंड
एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने लापरवाही बरतने पर अलीगंज के एसओ को सस्पेंड कर दिया है। वहीं करीब ढाई सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है। फिलहाल गांव में फोर्स को तैनात किया गया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…