बरेलीः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को बरेली में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर विधानसभा चुनाव में समर्थन और वोट मांगे। जनसंपर्क शुरू करने से पहले वह सुबह करीब 10:15 बजे हार्टमैन कॉलेज के पास स्थित बड़ा बाग हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चन की। इसके बाद वह पीलीभीत बाइपास रोड स्थित महानगर कॉलोनी पहुंचे।
महानगर कॉलोनी में लोगों ने तिलक-चंदन और फूलों से जेपी नड्डा का अभिनंदन किया। नड्डा ने अभिवादन के आदान-प्रदान के बीच लोगों से भाजपा को समर्थन और वोट देने का आह्वान किया। बच्चों को पुचकारा और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। नये मतदाताओं से उन्होंने खासतौर पर बात की और भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने भाजपा की नीतियों को दर्शाने वाले पंपलेट भी बांटे। कई जगह लोगों ने उनके साथ के साथ सेल्फी भी खींची। करीब पौन घंटे के जनसंपर्क के बाद वह
उत्तर प्रदेश में 300 प्लस का दावा किया। राजश्री इंजीनियरिंग कॉलेज के मालिक राकेश अग्रवाल के घर पर चाय पी। इसके बाद हेलीकाप्टर से इटावा के लिए रवाना हो गये।जेपी नड्डा शुक्रवार शाम को ही शाहजहांपुर से बरेली आ गए थे। यहां उन्होंने फरीदपुर में जनसंपर्क कर भाजपा को वोट देने की अपील की थी। उसके बाद इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर भाजपा की नीतियों पर चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा थ कि जाति के नाम पर वोट मांगने वाले लोग विकास की बात कर रहे हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…